"उन्हें थप्पड़ मारकर ही सुधारा जा सकता है" - WWE दिग्गज ने 26 साल के Superstar को दी बड़ी धमकी

WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक
WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक

WWE: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने हाल ही में बैकलैश (Backlash) 2023 से पहले फेमस सुपरस्टार को धमकी दी है। यह WWE सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) हैं। इस वक्त जजमेंट डे (Judgment Day) का लैटिनो वर्ल्ड ऑर्डर (Latino World Order) के साथ फिउड जारी है और जजमेंट डे के रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को Backlash में LWO मेंबर जेलिना वेगा (Zelina Vega) के खिलाफ मैच में अपना स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल डिफेंड करना है।

Ad
youtube-cover
Ad

वहीं, डेमियन प्रीस्ट को इस इवेंट में बैड बनी के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच में कम्पीट करना है। बता दें, बैड बनी ने WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक के खिलाफ जीत हासिल करने में मदद की थी। रे मिस्टीरियो हाल ही में WWE The Bump पर डॉमिनिक के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने कहा-

"वो (डॉमिनिक मिस्टीरियो) एक ऐसे हाई स्कूल किड हैं जो कि गलत लोगों के साथ घूमते हैं। मैंने डॉमिनिक को उनके जन्म से लेकर अभी तक इस रूप में नहीं देखा था। इसलिए उनको अपने माता, पिता और बहन से इस तरह व्यवहार करते हुए देखना काफी दुखद है। लेकिन मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक अपनी बात साबित नहीं कर देता। और तब तक जो वो समझ नहीं जाते कि वो क्या कर रहे हैं, उन्हें थप्पड़ मारने की जरूरत है। जेलिना वेगा ने सही कहा है कि थप्पड़ मारकर ही उन्हें सही रास्ते पर लाया जा सकता है।"

रे मिस्टीरियो ने WWE Hall of Fame को लेकर अपना अनुभव शेयर किया

Ad

बता दें, WrestleMania 39 में डॉमिनिक को हराने से पहले रे मिस्टीरियो को WWE Hall of Fame में शामिल किया गया था। रे मिस्टीरियो के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से पहले रेसलिंग दिग्गज कोनन ने शानदार इंडक्शन स्पीच दिया था और उन्होंने डॉमिनिक पर तंज भी कसा था। बता दें, डॉमिनिक ने इस सेरेमनी को बीच में छोड़कर अपने पिता का अपमान किया था।

रे मिस्टीरियो ने WWE The Bump पर कोनन के स्पीच की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा-

"मुझे नहीं पता था कि वो क्या कहने वाले थे क्योंकि उन्होंने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया था। मुझे पता है कि वो नर्वस थे क्योंकि वो पहली बार बैकस्टेज मौजूद थे। वो चाहते थे कि उनके काम की तारीफ हो, वो वहां गए, उन्होंने काफी शानदार तरीके से स्पीच दिया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications