Create

"हम WWE को चला रहे हैं"- पूर्व चैंपियन ने The Bloodline के साथ जबरदस्त ब्रॉल के बाद दिया अहम संदेश

रिया रिप्ली  ने ट्वीटकर के दी धमकी
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने फैंस को दिया अहम संदेश

Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) को ट्विटर पर धमकी दी है। दरअसल, इस हफ्ते रॉ (Raw) में फैंस को दमदार एक्शन देखने को मिला है। इसके अलावा शो में कई अच्छे सैगमेंट भी देखने को मिले थे, जिसके बाद फैंस स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

शो के दौरान WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ आ गए थे। अगले हफ्ते द ब्लडलाइन और जजमेंट डे टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। इस टाइटल मैच पर फैंस की निगाह टिक गई है। Raw के आखिरी एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो और सोलो सिकोआ के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इस दौरान ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को देख रहे थे। उनके बीच बाद में रिया रिप्ली आ गई थीं।

WWE सुपरस्टार Rhea Ripley ने किया बड़ा दावा

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सोलो सिकोआ पर बाद में अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद दोनों ही फैक्शन्स ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। बीच में मुस्तफा अली आ गए और ये सैगमेंट खत्म हो गया था।

Rhea Ripley that pin be so effortless. I love it. #WWERaw https://t.co/BMlpj9eRzM

इस अटैक के बाद दोनों ही फैक्शन्स के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने ट्वीट किया कि जजमेंट डे इस कंपनी को रन कर रहा है। उन्होंने द ब्लडलाइन के साथ सैगमेंट के बाद बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"हम इस कंपनी को चला रहे हैं।"
We run this shit. ⚖️ https://t.co/JNwFpzGEg5

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली किसी मेल सुपरस्टार के खिलाफ आई हैं। इससे पहले भी वो कई बार जजमेंट डे के मैच में मेल स्टार्स पर हमला कर चुकी हैं। इसके अलावा वो इंटरजेंडर मैच का भी हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अगले हफ्ते होने टैग टीम टाइटल मैच को किस तरह से बुक करता है। इस मैच में फैंस को दमदार इन-रिंग एक्शन देखने को मिलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment