Create

WWE दिग्गज के बेटे के जेल से रिहा होने के बाद पूर्व चैंपियन ने दी प्रतिक्रिया, ट्विटर के जरिए दिया बड़ा बयान

WWE Raw का सबसे डोमिनेंट फैक्शन जजमेंट डे
WWE Raw का सबसे डोमिनेंट फैक्शन जजमेंट डे

WWE: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को हाल ही में जेल से रिहा किया गया। डॉमिनिक के जेल से रिहा होने के बाद उनकी पार्टनर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने अब प्रतिक्रिया दी है। कुछ महीने पहले रिया रिप्ली के साथ आने के बाद से ही डॉमिनिक मिस्टीरियो के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और मौजूदा समय में डॉमिनिक की परफॉर्मेंस बेहतर हो गई है।

🫠 He’s so tough twitter.com/usa_network/st…

बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जेल से रिहा होने के बाद प्रोमो दिया था। इस प्रोमो के दौरान उन्होंने अपने कैरेक्टर में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। यही नहीं, डॉमिनिक ने अपने मुंह में टूथपिक रखकर दिवंगत सुपरस्टार रेजर रेमोन को ट्रिब्यूट दिया। रिया रिप्ली ने डॉमिनिक के इस प्रोमो पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"वो काफी टफ हैं।"

बता दें, जजमेंट डे इस हफ्ते Raw के शो का हिस्सा नहीं थे और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि यह फैक्शन कुछ बड़ा प्लान कर रही है।

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली के साथी डॉमिनिक को किस वजह से जेल जाना पड़ा था?

क्रिसमस के मौके पर डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने रे मिस्टीरियो के घर में दस्तक दी थी। इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार्स Thanksgiving में भी रे मिस्टीरियो के घर जाकर बवाल मचाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, रे मिस्टीरियो इस बार पूरी तरह तैयार थे और डॉमिनिक मिस्टीरियो & रिया रिप्ली के आने के बाद उन्होंने पुलिस बुला ली।

पुलिस ने वहां आने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो को गिरफ्तार कर लिया और रिया रिप्ली चाहकर भी पुलिस द्वारा डॉमिनिक को वहां से ले जाने से रोक नहीं पाई। जेल से रिहा होने के बाद से ही डॉमिनिक मिस्टीरियो बिल्कुल बदले-बदले नज़र आ रहे हैं और आने वाले हफ्तों में उनका नया रूप दर्शकों को देखने को मिल सकता है। संभव है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो आने वाले समय में उन्हें जेल भेजने का अपने पिता से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment