"सभी ने मेरा मजाक बनाया"- फेमस WWE Superstar ने WrestleMania 37 में बड़ी जीत के बाद भावुक होने पर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिया बड़ा बयान

Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हाल ही में फैंस के सामने अपने पहले WrestleMania मैच को लेकर बात की। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 37) में ओस्का (Asuka) के खिलाफ रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा था और इसमें उन्हें जीत मिली थी। रिप्ली ने इसी मैच से पहले चल रही चीज़ों को लेकर बात की और बताया कि फैंस उनका मजाक बना रहे थे।

Ad

Sony Sports Network को रिया रिप्ली ने अपना इंटरव्यू दिया था और इसी बीच उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की। रिप्ली ने फैंस के बीच अपने पहले WrestleMania मैच के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वो जीत के बाद भावुक हो गई थीं लेकिन हर किसी ने इस चीज़ को लेकर उनका मजाक बनाया था। रिया रिप्ली ने कहा,

"WrestleMania रैम्प पर लोगों के सामने खड़े होने की फीलिंग काफी अलग है। यह (WrestleMania में चैंपियनशिप जीतना) काफी भावुक पल था। मैं खुश हूँ कि मुझे पहली नाईट पर स्टेज पर जाने का मौका मिला। जब मैं कैमरे पर रोने लगी थीं, तो हर किसी ने मेरा मजाक बनाया। जब एंट्रेंस की बारी आई, तो मेरे पास रिंग में ओस्का के खिलाफ आने का समय था, वो ऐसी स्टार हैं, जिन्हें कम नहीं समझना चाहिए। मुझे याद है, जब मैं स्टेज पर चल रही थीं और New Year's Day बैंड मेरा सॉन्ग लाइव बजा रहा था। बचपन में मैंने WrestleMania में बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेंस का सपना देखा था और मुझे खासकर ऐसे बैंड के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्हें मैं पसंद करती हूँ। वो काफी शानदार लोग और बैंड है।"
Ad

Rhea Ripley का WrestleMania 39 में Charlotte Flair के खिलाफ होगा बड़ा मैच

रिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में जीत दर्ज की थी। इस शानदार जीत के बाद उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को अपनी विरोधी के रूप में चुना था। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है और ऐसे में उन्हें आमने-सामने देखना सही मायने में रोचक चीज़ होगी। रिप्ली यहां चैंपियनशिप जीतकर शार्लेट फ्लेयर से WrestleMania 36 में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications