"मैंने अपने सबसे पसंदीदा लोगों में से एक को खो दिया"- WWE Superstar ने अपनी नानी के निधन को लेकर दिया भावुक संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिया इमोशनल मैसेज
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिया इमोशनल मैसेज

Rhea Ripley: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हाल ही में अपने फैंस को बुरी खबर दी। रिप्ली ने बताया कि उनकी नानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट करके अपनी नानी के साथ बिताए पल और आखिरी मुलाकात को लेकर भी जानकारी दी।

रिया रिप्ली ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी नानी के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की। इसमें उनकी बचपन और अभी की फोटो भी शामिल हैं। रिप्ली ने बताया कि वो अपनी नानी को बहुत मिस करेंगी। उन्होंने कहा,

"मैंने अपने सबसे पसंदीदा लोगों में से एक को खो दिया। नानी, मैं आपके जोर से गले लगाने और आपके बर्ताव को मिस करूंगी। मेरे लिए आपको अलविदा कहना बहुत ज्यादा मुश्किल है लेकिन आपको फरवरी में दोबारा मिल पाना मेरे लिए इस साल की सबसे बड़ी चीज़ थी। मैं आपको मिस करूंगी और मैं मेरे दिल से आपको प्यार करती हूँ।"

आप नीचे रिया रिप्ली का ट्वीट देख सकते हैं:

Thursday night I lost one of my favorite people.Nonna, Im going to miss your strong loving hugs & your little sassy cheeky attitude. It’s so hard saying goodbye, but being able to see you again in Feb was the highlight of my year ❤️ I miss you & I love you with all my heart. https://t.co/Dot5VvBeGz

इसी चीज़ पर उनके बॉयफ्रेंड और मौजूदा AEW ट्रियोज़ चैंपियन बडी मैथ्यूज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रिप्ली की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया और उन्होंने बताया कि रिप्ली पर उनकी नानी को गर्व था। उन्होंने कहा,

"उन्हें आपके ऊपर बहुत ज्यादा गर्व था! उनका अंदाज हमेशा आपके साथ जुड़ा रहने वाला है।"

यह रहा बडी मैथ्यूज का कमेंट:

Buddy Matthews shared a positive message for Rhea Ripley during these tough times

बडी ने रिप्ली को बुरे समय में सपोर्ट किया

Rhea Ripley के लिए WWE WrestleMania 39 शानदार रहा था

रिया रिप्ली ने साल की शुरुआत में विमेंस Royal Rumble मैच जीत लिया था। उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया। दोनों के बीच WrestleMania 39 की नाईट 1 में मैच हुआ। यह मुकाबला धमाकेदार रहा और अंत में रिप्ली ने दिग्गज को पराजित करते हुए एक बड़ी जीत अपने नाम की। रिप्ली की दुश्मनी संभावित रूप से अब ज़ेलिना वेगा के साथ शुरू हो सकती है। दोनों के बीच Backlash 2023 में टाइटल मैच हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment