"तुम मुझसे दूर नहीं भाग सकते"- Royal Rumble 2023 विजेता ने अपने WWE WrestleMania प्रतिद्वंदी को दी खतरनाक धमकी

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने इस बार स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को खतरनाक धमकी दी है। इन दोनों के बीच इस समय राइवलरी शानदार चल रही है।

Ad

रिया रिप्ली ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 39 में टाइटल मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर को चुनौती दी। दोनों के बीच कंपनी ने मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया था।

WWE The Bump शो में इस बार रिया रिप्ली ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

एक चीज जो मैं शार्लेट फ्लेयर से कहना चाहती हूं वो है, मामी आ रही हैं और तुम उससे दूर भागने में सफल नहीं हो पाओगी।
Ad

रिया रिप्ली सोशल मीडिया के जरिए शार्लेट फ्लेयर के ऊपर लगातार हमला बोल रही हैं। जजमेंट डे में रहते हुए रिप्ली का काम भी अभी तक सभी को अच्छा लगा। इस वजह से ही कंपनी ने उन्हें पुश दिया। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी के बीच शानदार मुकाबला हुआ था। इस मैच में शार्लेट ने शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद रिंग में उनका सामना रिया से हुआ था।

रिप्ली ने रिंग में आकर आकर फ्लेयर को WWE WrestleMania 39 में हराकर चैंपियन बनने का दावा पेश किया था। फ्लेयर ने भी इसका जवाब दिया था। फ्लेयर ने कहा कि वो मेल या फीमेल रेसलर किसी की भी हालत खराब करने की ताकत रखती हैं।

क्या WWE WrestleMania 39 में रिया रिप्ली चैंपियन बन पाएंगी?

कहा जा रहा है कि इस बार रिप्ली नई चैंपियन बन सकती हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट होगा। मेनिया के स्टेज पर चैंपियन बनना हर किसी रेसलर का सपना होता है। रिप्ली को ये मौका जरूर मिल सकता हैं। कंपनी ने भी इस मैच में कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। अभी तक इस राइवलरी को अच्छे अंदाज में बिल्ड किया गया है। आने वाले समय में और भी कुछ इस राइवलरी में फैंस को देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications