पूर्व सुपरस्टार रिच स्वॉन को हाल ही में WWE ने रिलीज किया था। उसके बाद से रिच स्वॉन ने अपने आप को काफी सारे इंडिपेंडेंट सर्किट्स में बिजी रखा है और इस बात की अफवाहें भी आ रही हैं कि वह जल्द ही लूचा अंडरग्राउंड में लड़ते हुए दिख सकते हैं। पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन (और अब पूर्व-WWE सुपरस्टार) एंजो अमोरे के खिलाफ एक टाइटल शॉट मिलने के बाद स्वॉन को क्रूज़रवेट डिवीजन में अच्छा पुश मिलने वाला था। हालांकि, उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। स्वॉन को अब उनके ऊपर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और काफी लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो जल्द ही WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद यह पता चला कि WWE ने रिच स्वॉन को रिलीज कर दिया है। इसके बाद से रिच स्वॉन इंडिपेंडेंट सर्किट्स में नज़र आये हैं और वो अब हाउस ऑफ हार्डकोर और मैक्सिकन प्रमोशन क्रैश के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि रिच स्वॉन अभी भी किसी बड़ी रैसलिंग प्रमोशन जैसे कि रिंग ऑफ ऑनर या फिर न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक फुल टाइम रैसलर की भूमिका में नहीं हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार रिच स्वॉन को हाल ही में हुई लूचा अंडरग्राउंड की टेपिंग्स के दौरान बैकस्टेज में देखा गया और यहां हमें एक पूर्व WWE स्टार भी डार्क मैच में लड़ते हुए नज़र आया। इस समय यह कह पाना मुश्किल है कि यह बात सच है या फिर गलत। हालांकि रिच स्वॉन का लूचा अंडरग्राउंड में आना काफी अच्छा होगा। एक ट्विटर यूज़र ने उनका मजाक उड़ाते हुए यह कमेंट करके कहा कि रिच स्वॉन रिकोशे को रिप्लेस कर सकते हैं। अब हमें अगले एपिसोड तक का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह न्यूज़ सच है या फिर गलत। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- ईशान शर्मा