WWE सुपरस्टार रिक बूग्स (Rick Boogs) चोटिल होने के बावजूद खुद को लगातार मजबूत मान रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 की पहली रात में बूग्स को चोट लगी थी। वह शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज (The Usos) का सामना कर रहे थे। इस मैच के दौरान ही वह चोटिल हुए थे और अंत में उनकी टीम की हार हुई थी। बूग्स ने दोनों उसोज भाईयों के अपने कंधे पर उठाने की कोशिश की थी और इसी दौरान वह अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। WrestleMania के बाद उन्होंने एक लंबी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी चोट की जानकारी दी थी और बताया था कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। बूग्स की सर्जरी सफल रही है और वह रिकवरी की राह पर हैं।बूग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दाएं पैर में प्लास्टर लगे होने के बावजूद वह एक पैर पर चल रहे हैं। बूग्स ने बैसाखी का सहारा लिया है, लेकिन हाल ही में सर्जरी से आने के बाद किसी के लिए इतना बड़ा साहस दिखाना तारीफ की बात है। View this post on Instagram Instagram Postचोट से ठीक होने के बाद वापसी करने पर रिक बूग्स के साथ क्या करेगी WWE?मई 2021 में जब रिक बूग्स को मेन रोस्टर में लाया गया था तो उन्हें पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के साथ रखा गया था। बूग्स ने अपने डेब्यू में नाकामुरा की एंट्री पर इलेक्ट्रिक गिटार बजाया था। उनके इस तरह एंट्री लेने को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे।कई महीनों तक ऐसे ही गिटारमैन बने होने के बाद बूग्स ने अगस्त में रेसलिंग करनी शुरु की थी। उन्होंने नाकामुरा के साथ टैग टीम मुकाबले लड़ने शुरु किए थे और इसके बाद ये दोनों ब्लू ब्रांड की एक अच्छी टीम के रूप में सामने आए थे। नाकामुरा एक बार फिर अकेले हो गए हैं और बूग्स अब लंबे समय तक रिंग से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में सोचने वाली बात है कि बूग्स की वापसी पर WWE उनके साथ क्या करने वाली है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!