WWE सुपरस्टार रिडल (Riddle) और उनकी वाइफ लिसा रिडल का तलाक हो चुका है और इस चीज का खुलासा लिसा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। Raw टैग टीम चैंपियन रिडल ने लिसा से साल 2011 में शादी की थी। इन दोनों के तीन बच्चे हैं और 11 साल की शादी के बाद ये दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। रिडल इस वक्त WWE के साथ यूरोप टूर पर हैं और वो फ्रांस में रूके हुए हैं। View this post on Instagram Instagram Postलिसा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिडल के साथ तलाक का खुलासा करते हुए दिल छू लेने वाला संदेश दिया और उन्होंने लिखा-" जज द्वारा पेपरवर्क साइन किये जाने और हमारे तलाक के फाइनल होने के पूरे 1 महीने हो चुके हैं। बच्चे और मैं अपनी नई जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और मैं उन सभी के प्रति आभारी हूं जो कि इस दौरान हमारे साथ थे।"रिडल मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैंWWE@WWEIt's OFFICIAL for #WMBacklash!#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE112621442It's OFFICIAL for #WMBacklash!#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE https://t.co/hHHTWfymkEरिडल को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही काफी सफलता मिली है। बता दें, रिडल ने साल 2020 में SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद रिडल यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर RK-Bro के रूप में दो मौकों पर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया है। देखा जाए तो रिडल को रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाए एक साल बीत चुका है और इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स टीम के रूप में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए।रिडल के टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन उनकी तारीफ कर चुके हैं और एक इंटरव्यू के दौरान रैंडी ऑर्टन ने कहा था कि रिडल ने उनके करियर को एक नई जिंदगी दी है और ऑर्टन ने यह भी कहा कि रिडल के साथ आने के बाद वो रिंग में अपने परफॉर्मेंस को एंजॉय करने लगे हैं। RK-Bro को WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर द ब्लडलाइन की टीम का सामना करना है और यह देखना रोचक होगा कि इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच में किसकी जीत होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।