WWE सुपरस्टार रिडल (Riddle) ने हाल ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ होने वाले अपने मैच में जोड़ी गई शर्त पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। द ब्लडलाइन (The Bloodline) के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस हफ्ते रेड ब्रांड पर इस शर्त की घोषणा की थी। मैच में यह शर्त जोड़ी गई है कि यदि रिडल आगामी मुकाबला हार जाते हैं तो फिर वह जब तक रोमन चैंपियन रहेंगे तब तक यूनिवर्सल टाइटल के लिए दोबारा चैलेंज नहीं कर सकेंगे।
Raw Talk में इस घटना के बारे में बात करते हुए रिडल ने कहा कि भले ही शर्त से उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव हो गया है, लेकिन अब भी वह रोमन के खिलाफ जीत की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
यह अतिरिक्त दबाव है, लेकिन मैं दबाव में बेहतर काम करता हूं। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि रोमन को मेरे खिलाफ मैच में अच्छा दिखने के लिए किस शर्त की जरूरत है। वह तब तक आराम से सो सकते हैं जब तक कि Smackdown में उनका सामना मुझसे नहीं हो जाता है। मैं अपने ब्रो रैंडी ऑर्टन का बदला उनसे जरूर लूंगा और WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करूंगा।
रोमन रेंस बनाम रिडल WWE मैच को लेकर बिल एप्टर ने दी प्रतिक्रिया
SmackDown में इस हफ्ते रिडल को रोमन रेंस से बदला लेने का मौका मिलेगा। पिछले हफ्ते सैमी जेन को हराने के बाद उन्होंने रोमन के टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर का तमगा हासिल किया था। भले ही मैच में शर्त जोड़े जाने से इसका महत्व बढ़ गया है, लेकिन हाल ऑफ फेम जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने मैच में एक बड़ी कमी खोज ली है। उन्होंने कहा,
हेमन ने रिडल के सामने शर्त रखी है कि यदि वह हार जाते हैं तो फिर रोमन के टाइटल के लिए दोबारा चैलेंज नहीं कर सकेंगे। हालांकि, यदि रिडल ने Money in the Bank जीत लिया तो फिर इस शर्त का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
WrestleMania 38 में टाइटल यूनिफिकेशन मुकाबला जीतने के बाद रोमन पहली बार चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि रोमन अपना दबदबा साबित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, रिडल भी बदला लेने की कोशिश करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।