WWE SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को पहली बार रिडल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि इस महा-मुकाबले से पहले हुए रॉ (Raw) के एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) और रिडल का आमना-सामना हुआ। इस बीच रिडल ने बहुत बड़ी बात बोली।WWE@WWE"@HeymanHustle, you don't know me. @WWERomanReigns doesn't know me. And you both don't know what I'm capable of."@SuperKingofBros #WWERaw1501250"@HeymanHustle, you don't know me. @WWERomanReigns doesn't know me. And you both don't know what I'm capable of."@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/HfE2JwM0BJदरअसल Raw की शुरुआत द मिज और पॉल हेमन ने की। हेमन ने कहा कि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शर्त जोड़ी जाएगी, लेकिन उनके बताने से पहले ही रिडल ने एंट्री कर ली। हेमन इस बात से खुश नहीं थे, लेकिन रिडल ने कहा,"पॉल हेमन और रोमन रेंस मुझे नहीं जानते और ना ही उन्हें पता है कि मैं क्या कर सकता हूं। हालांकि SmackDown में उन्हें अच्छे से पता चल जाएगा। द ब्लडलाइन ने उनका करियर खत्म करने का प्रयास किया और लगभग ऐसा ही कुछ रैंडी ऑर्टन के साथ भी किया। इसी वजह से मैच में कोई भी शर्त जोड़ दी जाए, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। रोमन रेंस को अगर मुझे अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने से रोकना है, तो मुझे मारकर ही वो ऐसा कर सकते हैं।इसके बाद पॉल हेमन ने कहा कि रिडल के पास जरूर मोमेंटम है, रोमन रेंस इसे तोड़ देंगे। ट्राइबल चीफ को रिडल नहीं हरा सकते हैं। हेमन ने बताया कि अगर रिडल की जीत SmackDown में होती है, तो वो नए चैंपियन बन जाएंगे। अगर उनकी हार होती है, तो जबतक रोमन रेंस चैंपियन है तबतक वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे।WWE@WWEAs revealed by @HeymanHustle, if @SuperKingofBros does not defeat @WWERomanReigns this Friday in the championship match on #SmackDown, Riddle will not be able to challenge for the Undisputed WWE Universal Championship as long as Roman Reigns is champion!#WWERaw2479356As revealed by @HeymanHustle, if @SuperKingofBros does not defeat @WWERomanReigns this Friday in the championship match on #SmackDown, Riddle will not be able to challenge for the Undisputed WWE Universal Championship as long as Roman Reigns is champion!#WWERaw https://t.co/lRlpUqt6e4WWE SmackDown में रोमन रेंस और रिडल में किसकी होगी जीत?रिडल और रोमन रेंस का चैंपियनशिप मुकाबला कुछ दिन बाद SmackDown में होने वाला है। यह पहला मौका होगा जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मुकाबला होगा। हालांकि इस बीच पिछले कुछ समय में दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के ऊपर निशाना साध चुके हैं और इसी वजह से फैंस को भी दोनों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है।मौजूदा हालात को देखते हुए रोमन रेंस को कोई भी नहीं रोक पाया है और रिडल के लिए भी यह करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। जरूर उनके पास मोमेंटम है, लेकिन इस मैच में द उसोज और सैमी जेन का दखल भी देखने को मिल सकता है। इसी वजह से रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने की उम्मीद काफी ज्यादा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।