Robert Roode: WWE सुपरस्टार रॉबर्ट रूड (Robert Roode) ने सिंतबर 2022 में ऐलान किया था कि उनका इलाज होने वाला है, इसलिए वो कुछ वक्त के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो रॉबर्ट रूड जल्द ही वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रॉबर्ट रूड आखिरी बार WWE टेलीविजन पर 6 जून को हुए Raw के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने अपने पार्टनर डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) के साथ रेड ब्रांड में वापसी की थी।NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomThe latest regarding Robert Roode’s #WWE status after having a medical procedure done nodq.com/news/the-lates…237The latest regarding Robert Roode’s #WWE status after having a medical procedure done nodq.com/news/the-lates… https://t.co/eLdT1B7OLJवहीं, उन्होंने कंपनी के लिए आखिरी मैच जून 2022 में एक हाउस शो के दौरान लड़ा था। बता दें, Raw में वापसी के बाद जिगलर & रूड शो में MVP & ओमोस के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस दौरान डॉल्फ जिगलर ने MVP को सुपरकिक जड़ दिया था और इसके बाद ओमोस ने रॉबर्ट रूड & जिगलर का पीछा किया था। PWInsider के माइक जॉनसन ने खुलासा किया कि रॉबर्ट रूड जल्द ही इंजरी से वापसी कर सकते हैं और उनकी वापसी SmackDown के जरिए हो सकती है।बता दें, रॉबर्ट रूड के पार्टनर डॉल्फ जिगलर इस वक्त Raw का हिस्सा हैं। अगर रॉबर्ट रूड की ब्लू ब्रांड के जरिए वापसी होती है तो उनके डॉल्फ जिगलर के साथ टीम का अंत हो जाएगा।WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने रॉबर्ट रूड को लेकर दिया बड़ा बयानWWE@WWEBIG BOB & FABULOUS DOLPH@RealRobertRoode @HEELZiggler #WWERaw688157BIG BOB & FABULOUS DOLPH@RealRobertRoode @HEELZiggler #WWERaw https://t.co/fDgrQtvUsiWWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए रॉबर्ट रूड को अंडररेटेड टैलेंट बताया और कहा कि कंपनी में उनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। बता दें, TNA में रॉबर्ट रूड और कर्ट एंगल के बीच अतीत में कई मैच देखने को मिल चुके हैं।The Kurt Angle Show पर दिग्गज ने रॉबर्ट रूड के बारे में बात करते हुए कहा-"वहां बॉबी रूड सबसे अंडररेटेड रेसलर हैं। वो रूड के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं। वो काफी टैलेंटेड हैं। मैं बता दूं, मैंने हजारों टैलेंट के साथ काम किया है। उन हजारों टैलेंट्स में से बॉबी रूड मेरे लिए टॉप टेन में मौजूद हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।