WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त ट्रायबल चीफ यानी हेड ऑफ द टेबल हैं। WWE में रोमन रेंस को लगभग 9 साल हो चुके हैं और इन सालों में फैंस ने रोमन रेंस को काफी ज्यादा बू किया है। हालांकि आज WWE का फेस रोमन रेंस हैं। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को आगे बढ़ाने के पूरा दम खम लगा दिया और कई सारी स्टोरीलाइन का आगाज भी कर दिया। हालांकि कुछ फैंस को रोमन रेंस का WWE में पुश पसंद नहीं आया। Royal Rumble जीतने पर भी फैंस खुश नहीं थे जबकि उन्होंने लगातार WrestleMania का मेन इवेंट में मैच लड़ा। WWE में रोमन रेंस ने काफी नाम कमा लिया है। वहीं कुछ साल पहले रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी के कारण रिंग से दूर हो गए थे। उसके बाद से जब उन्होंने वापसी की तो करियर फिर कभी नीचे नहीं गिरा। रोमन रेंस के बारे में काफी कुछ फैंस जानते हैं लेकिन यहां हम आपको रोमन रेंस की कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)5-WWE में साल 2015 में रोमन रेंस की टूट गई थी नाकWWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns undergoes surgery to repair a shattered nose he sustained on #RAW: po.st/wv3Sbg02:31 AM · Feb 24, 201619391005BREAKING: @WWERomanReigns undergoes surgery to repair a shattered nose he sustained on #RAW: po.st/wv3Sbg https://t.co/LxIFxYFD8qसाल 2015 के दौरान रोमन रेंस की नाक टूट गई थी और उन्हें इसके लिए तुरंत सर्जरी करवानी पड़ी थी। अपने चोट के कारण रोमन रेंस को दो महीनों तक रिंग से दूर होना पड़ा था। इस चोट के कारण रोमन रेंस को कुछ महीनों के लिए बाहर होना पड़ा था। वहीं रोमन रेंस ने कुछ वक्त बाद वापसी की थी लेकिन उन्होंने चोट के साथ ही साल 2016 की WrestleMania का मैच लड़ा था।4- रोमन रेंस के पांच बच्चे हैं जिसमें चार जुड़वा हैंRoman Reigns@WWERomanReignsGot to spend the week with my daughter at the #ESPYs and #KidsChoiceSports Awards this week in LA...but now it’s time to get to my ring and take back what’s mine. I’m going to #SummerSlam. I’m facing Brock. #Raw01:57 AM · Jul 23, 2018154641920Got to spend the week with my daughter at the #ESPYs and #KidsChoiceSports Awards this week in LA...but now it’s time to get to my ring and take back what’s mine. I’m going to #SummerSlam. I’m facing Brock. #Rawरोमन रेंस जब पिता बने थे तब उनका WWE करियर शुरू भी नहीं हुआ था। साल 2016 में रोमन रेंस की पत्नी ने बताया था कि उनके घर में ट्वींस आने वाले हैं। वहीं पिछले साल गर्मियों में रोमन रेंस के घर दोहरी खुशी आई जब फैंस को पता लगा कि रोमन रेंस के घर एक बार फिर से ट्वींस हुए है। अब रोमन रेंस पांच बच्चों के पिता है, जिसमें दो पेयर जुड़वा बच्चे हैं।