3- रोमन रेंस का WWE सुपरस्टार बनने का कोई प्लान नहीं था
रोमन रेंस एक रेसलिंग परिवार से आते हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर NFL के साथ जोड़ा और 2007 में NFL में खेलते रहे। हालांकि ल्यूकीमिया की पहले डोज के लिए रोमन रेंस को NFL को छोड़ना पड़ा। साल 2008 में रोमन रेंस ने रेसलिंग में आने का फैसला किया और फिर वो एक बड़े सुपरस्टार बने। रोमन रेंस के परिवार से द रॉक, नाया जैक्स , द उसोज और रिकीशी जैसे दिग्गज आए हैं।
2- रोमन रेंस ने जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है
रोमन रेंस को भले ही फैंस पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्होंने जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इसके अलावा कुछ और डिग्री भी रोमन रेंस के लिए जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने हासिल की है। जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के दौरान ही वो अपनी पत्नी से पहली बार मिले थे। रोमन रेंस साफ कर चुके हैं कि आने वाले पांच सालों तक वो WWE के साथ रहेंगे।
Edited by मयंक मेहता