WWE दिग्गज Roman Reigns के जन्मदिन पर फैंस में खुशी की लहर, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब 

WWE
WWE दिग्गज Roman Reigns के जन्मदिन पर फैंस की आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास है और वो अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन इस समय WWE पर राज कर रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके आस-पास भी कोई नहीं है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो 998 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और साथ ही तीन सालों में कोई भी सुपरस्टार उन्हें पिन नहीं कर पाया। ट्राइबल चीफ के फैंस विश्वभर में हैं और हर कोई उन्हें काफी ज्यादा प्यार करता है। इसी वजह से इस खास दिन उनके फैंस में खुशी की लहर है और ट्विटर पर उनके लिए प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया हुआ है।

WWE दिग्गज Roman Reigns के जन्मदिन पर फैंस ने उन्हें किस तरह विश किया?

(7 बार WrestleMania को मेन इवेंट करने, अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन, द हेड ऑफ द टेबल, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को 38वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं)

happy 38th birthday to the 7x wrestlemania main eventer, the undisputed wwe universal champion, the head of the table, the goat, the ONE & ONLY tribal chiefROMAN REIGNS. ☝🏼 https://t.co/Ww8fvkYq5i

(द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, रोमन रेंस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ट्राइबल चीफ हर हफ्ते हमें ब्लेस करने के लिए शुक्रिया। हम सभी आपको एक्नॉलेज करते हैं)

Happy birthday to the Greatest of All Time, Roman Reigns.Thank you, our Tribal Chief, for blessing us with your gracious presence every single week.We all Acknowledge You🩸☝🏻☝🏻 https://t.co/FrVhWD4esJ

(4 बारे के WWE चैंपियन (मौजूदा), 2 बार के यूनिवर्सल चैंपियन (मौजूदा), एक बार के आईसी, यूएस और टैग टीम चैंपियन। यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 998 दिन, WWE चैंपियन के तौर पर 413 दिन। हमारे ट्राइबल चीफ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।)

4X WWE champion (the current) 2X Universal champion (The current) 1X IC Champion 1X US champion 1X tag team champion 998 days as universal champion 413 days as WWE champion Happy birthday to the tribal chief Roman Reigns. ☝🏻 https://t.co/D2jxi0qthH

(समय आ गया है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन द ट्राइबल चीफ Roman Reigns के जन्मदिन को एक्नॉलेज करने का)

Time to Acknowledge the birthday of the undisputed WWE universal champion the tribal chief Roman reigns! 🩸☝🏾 https://t.co/4WnD6bY4es

(मेरे, आपके और हमारे ट्राइबल चीफ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, द वन, रेसलिंग के फाइनल बॉस रोमन रेंस हैं। शील्ड से द गाय से बिग डॉग और अब ट्राइबल चीफ। मुझे खुशी है कि मैंने पहले दिन से उनका समर्थन किया।)

Happy birthday to my Tribal Chief your Tribal Chief OUR TRIBAL CHIEF. The Greatest of all time, the One, the Final Boss of wrestling, ROMAN REIGNS.From the Shield to the Guy to the Big Dawg to the Tribal Chief. Glad to have supported him from day 1.Happy 38th birthday goat ☝ https://t.co/vcRptDAGy8

(मेरे पसंदीदा रेसलर, मेरे हीरो और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम Roman Reigns को जन्मदिन की शुभकामनाएं। शब्दों के जरिए भावनाएं व्यक्त नहीं की जा सकती।

Happiest Birthday my all time fav wrestler, my inspiration, my hero and the bestest & greatest of all time @WWERomanReigns 🫶🏻 I just can't express my feeling towards you through words. From the first I saw you until now, you never fail to make me smile and brighten my day. https://t.co/bVzCvxf0y2

(हैप्पी बर्थडे टाइबल टीफ, द मेन इवेंट, द टॉप स्टार, G.O.D Mode, द नीडल मूवर, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, द बिग डॉग, द हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस)

Happy Birthday Tribal Chief ☝, The Main Event, The Top Star , G. O. D. Mode, The Needle Mover, The GOAT, The Big Dawg, The Head of The Table @WWERomanReigns https://t.co/zxVbLHbOE4

(हमारे ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं)

Happy Birthday To Our Tribal Chief Roman Reigns 💥👆🏻@WWERomanReigns 💙 #HappyBirthdayRoman https://t.co/gsr5nXtW5w

(हेड ऑफ द टेबल, ट्राइबल चीफ Roman Reigns को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन और वन ऑफ द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। हमें उन्हें एक्नॉलेज करना चाहिए।)

Happy Birthday to The needle mover, Head of the Table, Tribal Chie @WWERomanReigns Current Undisputed Universal Champion. One of the Greatest of all time. ACKNOWLEDGE HIM#RomanReigns #WWE @HeymanHustle#Bloodline @WWEIndia #HappyBirthdayRomanReigns https://t.co/dhnFxeIjkf

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment