Create

"उन्होंने मुझे इमोशनली काफी पुश कर दिया था" - Roman Reigns ने कैरेक्टर से बाहर निकलकर 37 वर्षीय WWE Superstar की तारीफ की

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns & Jey Uso: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें जे उसो (Jey Uso) ने इमोशनली काफी पुश कर दिया था। भले ही, रोमन रेंस और जे उसो इस वक्त एक ही फैक्शन का हिस्सा हैं, हालांकि, साल 2020 में ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे। इस फिउड के दौरान रोमन रेंस और जे उसो के बीच Clash of the Champions और Hell in a Cell 2020 में मैच देखने को मिले थे। इन दोनों ही मैचों में रोमन रेंस की जीत हुई थी।

यह फिउड खत्म होने के बाद जे उसो ने रोमन रेंस की टीम जॉइन करते हुए द ब्लडलाइन का निर्माण किया था। The Ringer ने हाल ही में एक आर्टिकल पब्लिश किया और इस आर्टिकल में रोमन रेंस द्वारा किए गए कई कमेंट्स का जिक्र किया गया था। इस आर्टिकल में रोमन रेंस के उन कमेंट्स का भी जिक्र है जो कि उन्होंने जे उसो को लेकर किए थे।

“I don’t think anyone’s ever pushed me emotionally like Jey (Uso) has & I think we did that for each other and we made a star out of him.” - Roman Reigns (via The Ringer) 🔥🔥🔥 https://t.co/1q2q8ednoi

रोमन रेंस ने जे उसो के बारे में बात करते हुए कहा था-

"मैं बैकस्टेज हुई चीज़ों के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा, लेकिन बात करने का समय नहीं था। मुझमें और जे उसो में ब्रदर-लेवल कनेक्शन और रिलेशनशिप है, इससे हमारे इतिहास पर निर्भर होने और एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल होने में आसानी हो गई और इससे एक-दूसरे के अंदर से इमोशन को भी बाहर निकालने में मदद मिली।"

रोमन रेंस ने आगे कहा-

"मुझे नहीं लगता है कि किसी ने मुझे जे उसो की तरह इमोशली पुश किया होगा। मुझे लगता है कि हमने यह एक-दूसरे के लिए किया और हमने उसे स्टार बना दिया।"

WWE Survivor Series WarGames में रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के सामने बड़ी चुनौती है

OFFICIAL!Team Bloodline v Team Brawling Brutes & Drew & KO inside WarGames at Survivor Series.Next Saturday can’t come soon enough.An incredible graphic to go along 🔥🔥🔥#SurvivorSeries https://t.co/RxYJeG2mVR

WWE Survivor Series WarGames में रोमन रेंस और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स को मेंस वॉरगेम्स मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस का सामना करना है। देखा जाए तो इस मैच में द ब्लडलाइन के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और यह देखना रोचक होगा कि वो यह मैच जीत पाते हैं या नहीं। बता दें, पिछले कुछ समय में द ब्लडलाइन में फूट देखने को मिली है और द ब्लडलाइन मेंस WarGames मैच हार जाते हैं तो इस फैक्शन में दरार बढ़ सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment