Roman Reigns: 18 नवंबर 2012 को हुए सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series) में जब द शील्ड (The Shield) के तीन सदस्य रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ (Roman Reigns, Seth Rollins & Dean Ambrose) ने डेब्यू किया था तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह तीनों इतनी ज्यादा सफलता हासिल करेंगे।
इस आइकॉनिक ग्रुप के तीनों सदस्यों ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की और सबसे खास बात यह है कि इन तीनों की गिनती मौजूदा समय के बेस्ट रेसलर्स में की जाती है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं। रोमन रेंस WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन और सैथ रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। इसके अलावा डीन एंब्रोज़ (जॉन मोक्सली) AEW के बड़े स्टार्स में से एक हैं।
इस ग्रुप के अहम सदस्य रोमन रेंस की बात की जाए, वो इस समय WWE पर राज कर रहे हैं और वो अपने करियर के ऐसे दौर में हैं जहां उन्हें रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रखा है। शील्ड के पावरहाउस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रेंस अब ट्राइबल चीफ हैं और ब्लडलाइन को लीड करते हुए WWE में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
अपने 11 साल के करियर में रोमन रेंस ने काफी उतार-चढ़ाव देखा है, लेकिन जो काम वो इस समय कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहा जाए कि उनके आस-पास भी कोई नहीं है तो गलत नहीं होगा। इसी वजह से इस आर्टिकल में रोमन रेंस के करियर की 11 यादगार तस्वीरों के ऊपर नज़र डालने वाले हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
#) WWE Survivor Series 2012 में हुई Roman Reigns के करियर की शुरुआत
WWE Survivor Series 2012 के मेन इवेंट में सीएम पंक vs जॉन सीना vs रायबैक मैच में लाइमलाइट पूरी तरह से शील्ड ने अपने तरफ की। मैच के दौरान रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने रायबैक पर अटैक करते हुए उन्हें कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब देते हुए अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखाई। उन्होंने पहली अपीयरेंस में दिखा दिया कि वो क्या करने का दम रखते हैं।
#) WWE में 2013 में Roman Reigns ने Seth Rollins के साथ जीती थी टैग टीम चैंपियनशिप
2012 में डेब्यू करने के बाद रोमन रेंस पहली बार चैंपियन साल 2013 में हुए WWE Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में बने थे। रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर केन और डेनियल ब्रायन को हराते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीत था। इसके अलावा इसी इवेंट में शील्ड के तीनों सदस्य भी पहली बार चैंपियन बने थे। यह फोटो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के टैग टीम चैंपियन बनने के बाद की है और एंब्रोज़ ने भी अपने पार्टनर्स को जॉइन किया।
#) WWE में साल 2014 में The Shield ने दो बार एवोल्यूशन को दी थी मात
शील्ड का दबदबा अगर पिछले 10 सालों में देखने को मिला, तो उससे पहले एवोल्यूशन (ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन) से हर कोई डरता था। हालांकि साल 2014 में पहले Extreme Rules और फिर Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में शील्ड ने एवोल्यूशन को हराया था। शील्ड के तीनों सुपरस्टार्स (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) ने मैच जीतने के बाद पोज किया।
#) WWE में साल 2015 में Roman Reigns पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे
Survivor Series 2015 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल हुआ था। रोमन रेंस ने पहले सेमीफाइनल में एल्बर्टो डेल रियो और फाइनल में डीन एंब्रोज़ को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था। यह पहला मौका था जब रेंस ने WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीता था और यह यादगार तस्वीर उनके चैंपियन बनने के बाद की ही है।
#) WWE में 2016 में Roman Reigns ने ट्रिपल एच को WrestleMania में पहली बार हराया
WrestleMania 32 में रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच पहली बार वन ऑन वन सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराते हुए ना सिर्फ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता, बल्कि द अथॉरिटी के साथ अपनी फिउड को खत्म किया था। रेंस की यह फोटो ट्रिपल एच को हराने के बाद चैंपियनशिप बेल्ट के साथ पोज देते हुए हैं।
#) WWE WrestleMania 33 में Roman Reigns ने रचा था इतिहास
WWE WrestleMania में द अंडरटेकर को पहली बार हराने वाले सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर हैं, लेकिन आपको बता दें कि द डैडमेन को WrestleMania के मेन इवेंट में हराने वाले रोमन रेंस एकमात्र सुपरस्टार हैं। साल 2017 में WrestleMania 33 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच मैच हुआ, जिसमें जीत रेंस की हुई थी। मैच के दौरान रेंस ने जब टेकर पर चेयर से हिट किया था यह तस्वीर उसी वक्त की है।
#) WWE SummerSlam 2018 में Roman Reigns ने Brock Lesnar को हराया था
WWE SummerSlam 2018 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी दखल देखने को मिला और अंत में रोमन रेंस ने इसका फायदा उठाते हुए लैसनर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। यह पहला मौका था जब रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था और इस फोटो में लैसनर को हराने के बाद रेंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
#) WWE में 2019 में हुआ शील्ड युग का अंत
2012 में धमाकेबाद डेब्यू करने वाली द शील्ड का अंत साल 2019 में हुआ जब डीन एंब्रोज़ ने WWE को छोड़ने का फैसला लिया था। 21 अप्रैल 2019 को हुए The Shield Final Chapter इवेंट में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) ने बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले को हराया था। शील्ड के तीनों सदस्य की फोटो यादगार मैच के बाद की है और इसी के साथ शील्ड युग का अंत हुआ था।
#) WWE में साल 2020 में Roman Reigns ने हील टर्न लेते हुए किया धमाका
SummerSlam 2020 में रोमन रेंस हीन बनते हुए चौंकाने वाली वापसी की और इसके बाद Payback 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। रेंस अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अभी तक उन्हें आजतक इस चैंपियनशिप के लिए कोई नहीं हराया। रेंस की यह तस्वीर चैंपियन बनने के बाद पॉल हेमन के साथ की है।
#) WWE में 2021 में Roman Reigns vs John Cena
SummerSlam 2021 में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच से पहले रोमन रेंस ने कहा था कि अगर वो हारते हैं तो वो कंपनी को छोड़ देंगे। इस मैच में जीत रोमन रेंस की हुई थी। यह तस्वीर इस आइकॉनिक मैच के दौरान की है।
#) WWE में 2022 Riman Reigns ने ब्रॉक लैसनर के रूप में लास्ट हर्डल को पार किया
रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई किया था। इसके बाद रेंस और लैसनर के बीच SummerSlam 2022 में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच में रेंस ने जीत दर्ज की और आखिरकार लास्ट हर्डल को पार किया। इस तस्वीर में रेंस जीत के बाद पोज कर रहे हैं और उनके नीचे लैसनर हैं।
#) WWE दिग्गज Roman Reigns ने साल 2023 में बतौर चैंपियन 1000 दिन किए पूरे
रोमन रेंस के लिए साल 2023 काफी ज्यादा यादगार रहा और इस साल भी वो अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करने में कामयाब हुए। इस बीच उन्होंने केविन ओवेंस, सैमी जे़न, कोडी रोड्स, जे उसो और एलए नाइट को हराते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया। इसके अलावा रोमन रेंस ने बतौर चैंपियन 1000 दिन साल 2023 में ही पूरे किए। ट्राइबल चीफ की यह फोटो साल 2023 में उनके आखिरी टाइटल डिफेंस के बाद की है, जहां उन्होंने एलए नाइट को हराया।