WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय एकदम अलग लेवल पर हैं और उन्होंने एक और जबरदस्त कारनामा कर लिया है। रोमन रेंस ने इतिहास रचते हुए यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 600 दिन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले सुपरस्टार बन गए हैं। रोमन रेंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक फोटो डाली और इसमें कैप्शन देते हुए लिखा 600। आप उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं।
आपको बता दें कि Payback 2020 में रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से रोमन रेंस का टाइटल रन चल रहा है और कोई भी सुपरस्टार उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हुआ है।
इस बीच रोमन रेंस ने ऐज, रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, जे उसो, सैमी जेन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर,गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स को हराया है।
WWE में रोमन रेंस जल्द तोड़ेंगे ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड?
रोमन रेंस ने भले ही सबसे ज्यादा समय तक (सिंगल रन में) यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि अब उनकी नजर ब्रॉक लैसनर के एक और रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। ब्रॉक लैसनर अपने करियर में 688 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं और रेंस के दोनों रन के दिनों को जोड़ा जाए तो अभी उन्हें बतौर यूनिवर्सल चैंपियन 662 दिन हो गए।
WWE में अब रोमन रेंस की नजर इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania Backlash है और अभी तक इस इवेंट के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान नहीं हुआ है। रेंस अगर लगभग एक महीने तक चैंपियन बने रहते हैं, तो निश्चित ही इस बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे।
मौजूदा समय में यह कहना मुश्किल है कि आखिर रोमन रेंस के इस ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कब होगा और कौन सा सुपरस्टार उनकी बादशाहत को खत्म करेगा। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थी कि रोमन रेंस शायद WrestleMania 39 तक चैंपियन बने रह सकते हैं। ऐसा होता है तो भविष्य में उनके रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।