WWE दिग्गज Roman Reigns के एक और भाई के इन-रिंग डेब्यू का हुआ ऐलान, 15 जुलाई को यहां देखने को मिलेगा धमाल

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस के भाई को लेकर जानकारी
WWE दिग्गज रोमन रेंस के भाई को लेकर जानकारी

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलिंग के सबसे बड़े परिवारों में से एक अनोआ'ई परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रेंस सहित समोअन राजवंश के कई सदस्यों के ना इतिहास की किताबों में दर्ज हैं। अब उमागा के सबसे छोटे बेटे, द ट्राइबल चीफ और द उसोज़ (The Usos) के चचेरे भाई ज़िल्ला फाटू (Zilla Fatu) का इन-रिंग डेब्यू होगा।

साल 2010 में जिमी और जे उसो ने WWE हॉल ऑफ फेमर के नेतृत्व में रेसलिंग की शुरूआत की थी। इसके बाद रोमन रेंस ने भी WWE में एंट्री की। मेन रोस्टर में उन्होंने सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के साथ डेब्यू किया था।

पिछले साल ज़िल्ला फाटू ने ऐलान किया था कि वो बुकर टी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। हाल ही में, ये घोषणा की गई है फाटू जुलाई में रियलिटी ऑफ रेसलिंग के लिए इन-रिंग डेब्यू करेंगे।

ज़िल्ला फाटू ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर WWE में भी उनकी एंट्री बहुत जल्द हो जाएगी। पिछले साल सोलो सिकोआ ने भी मेन रोस्टर में बहुत जल्दी एंट्री की थी। रोमन रेंस और उनके फैक्शन द ब्लडलाइन में इस समय बवाल चल रहा है। इसकी स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार अभी तक रही है। कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं।

WWE Night of Champions में पिछले महीने जिमी उसो ने रोमन रेंस को दो सुपरकिक मारकर धोखा दे दिया था। रोमन और सोलो सिकोआ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जे उसो ने रेंस को किक मारकर धोखा दे दिया।

क्या WWE Money in the Bank 2023 में Roman Reigns जीत हासिल करेंगे?

Money in the Bank 2023 में अब बहुत बड़ा मैच होगा। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला द उसोज़ के साथ होगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही साथ इस स्टोरीलाइन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अब देखना होगा कि रोमन अपने भाइयों से किस अंदाज में बदला लेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now