Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इतिहास रच दिया है। ट्राइबल चीफ को WWE में यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 800 दिन पूरे हो गए हैं और बतौर यूनिवर्सल चैंपियन यह कारनामा करने वाले वो WWE के पहले सुपरस्टार बने हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। Wrestle Ops@WrestleOps.@WWERomanReigns today has officially surpassed 800 days as @WWE Universal Champion.History before our very eyes.@HeymanHustle3062479.@WWERomanReigns today has officially surpassed 800 days as @WWE Universal Champion.History before our very eyes.@HeymanHustle https://t.co/bt2scUNWESरोमन रेंस ने 30 अगस्त 2020 को हुए WWE पेबैक प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से WWE में उन्हें कोई भी सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हरा नहीं सका है। 8 नवंबर 2022 को उन्हें इस चैंपियनशिप के साथ 800 दिन पूरे हो गए हैं और अभी भी उनकी बादशाहत बरकरार है। आपको बता दें कि इस साल हुए WrestleMania 38 में रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) ने ब्रॉक लैसनर (WWE चैंपियन) को विनर टेक्स ऑल मैच में हराया था। इसी के साथ वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। साथ ही रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 219 दिन हो चुके हैं। Head of the Table इस समय अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं और उनके आगे कोई भी नहीं टिक पा रहा है।WWE Crown Jewel में रोमन रेंस ने लोगन पॉल को दी थी पटखनीरोमन रेंस का हाल ही में मुकाबला सऊदी अरब में हुए Crown Jewel 2022 में WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के खिलाफ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने बहुत ही जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसे अंत में रोमन रेंस ने जीता और अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इसे साल के सबसे यादगार मैच में से एक कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। Roman Reigns@WWERomanReignsTHE BEST MAN WON twitter.com/loganpaul/stat…Logan Paul@LoganPaulWHAT A WAR @WWERomanReigns557733901WHAT A WAR @WWERomanReigns https://t.co/tcIpiK1m8fTHE BEST MAN WON twitter.com/loganpaul/stat…रोमन रेंस अभी तक ऐज, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को धराशाई करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया है। इसके अलावा रेंस ने जो कारनामा किया है वो WWE में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, द रॉक समेत कई बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए हैं और ट्राइबल चीफ ने सभी को पछाड़ा हुआ है। WWE में रोमन रेंस का अगला चैंपियनशिप मुकाबला किसके खिलाफ होगा यह कहना अभी मुश्किल है और कंपनी का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series है। इसमें रेंस के टाइटल डिफेंड करने की उम्मीद काफी कम है। इसके बाद WWE का अगला बड़ा इवेंट Royal Rumble ही है, जिसका मतलब साफ है कि 2023 से पहले रेंस के टाइटल हारने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है।