Roman Reigns: WWE में सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं और उनका मौजूदा टाइटल रन काफी ऐताहासिक रहा है। वो इस बीच कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। हालांकि हाल ही में ट्राइबल चीफ के नाम बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।रेंस को लाइव टीवी पर अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड किए हुए 100 से ऊपर दिन हो चुके हैं। Roman Reigns ने WrestleMania 38 में कोडी रोड्स को हराने के बाद से अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया है। इस बीच वो लाइव टीवी पर दो मैच लड़ चुके हैं, लेकिन इसमें उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया है।The Wrestling Blog@WrestlingBlog_Is been 104 days since Roman Reigns has defended his title, last defense was against Cody Rhodes at wrestlemania 39737Is been 104 days since Roman Reigns has defended his title, last defense was against Cody Rhodes at wrestlemania 39आपको बता दें कि Roman Reigns खुद को सबसे महान बताते हैं और साथ ही सभी को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए भी कहते हैं। इसी वजह से हर कोई उनसे उम्मीद करता है कि वो अपने टाइटल को डिफेंड करें, लेकिन अप्रैल की शुरुआत के बाद से वो ऐसा करने में कामयाब हुए हैं और ऐसा करके उन्होंने अपने फैंस को भी काफी निराश किया है।गौर करने वाली बात यह है कि रेंस अगले 20 दिनों तक अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेंस इस साल होने वाले SummerSlam 2023 में चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। उनके मैच अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन WWE SmackDown के अगले शो में इस मैच का ऐलान किया जा सकता है। इसका मतलब साफ है कि रेंस के दो टाइटल डिफेंस के बीच में 120 से ऊपर दिन होने तय हैं।WWE का Roman Reigns की अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाने का फैसला साबित हुआ तुरुप का इक्का?ट्रिपल एच ने कुछ महीनों पहले Roman Reigns की तारीफ की थी और उन्हें सबसे बड़ा चैंपियन भी बताया था। हालांकि फैंस का ख्याल रखते हुए उन्होंने ड्राफ्ट 2023 से पहले नई वर्ल्ड चैंपियनशिप का ऐलान किया था, जिसका फाइनल Night of Champions 2023 में हुआ था। इसी के साथ WWE फैंस को रेंस के साथ सैथ रॉलिंस ने फाइनल में एजे स्टाइल्स को हराया था और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।Seth Rollins@WWERollinsWe will never sleep, cause sleep is for the weak. And we will never rest…#wwesheffield9931813We will never sleep, cause sleep is for the weak. And we will never rest…#wwesheffield https://t.co/puOcswUCZBWWE और हंटर द्वारा लिया गया यह बहुत बड़ा फैसला तुरुप का इक्का ही साबित हुआ है, क्योंकि रॉलिंस ने खुद को फाइटिंग चैंपियन के रूप में साबित किया है। रॉलिंस मई में चैंपियन बनने के बाद से अभी तक तीन मौके पर लाइव टीवी पर अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने Raw में डेमियन प्रीस्ट, NXT में ब्रॉन ब्रेकर और Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में फिन बैलर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की।Roman Reigns भले ही बहुत ही जबरदस्त काम कर रहे हैं और फैंस को उनकी स्टोरीलाइन में काफी मजा भी आ रहा है। हालांकि टाइटल डिफेंस के मामले में वो बहुत बड़े फिसड्डी साबित हुए हैं और निश्चित ही वो खुद भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुश नहीं होंगे।