Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) के बाद पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए पहली बार WWE टेलीविजन पर नजर आए थे। वापसी के बाद अब रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है और उन्होंने ट्वीट करते हुए फैंस को खास संदेश दिया है। बता दें, WWE ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए द ब्लडलाइन को एकनॉलेज करने को कहा था।इस ट्वीट को रिट्वीट करके रोमन रेंस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-"याद रखें कि आपको इस चीज़ का साक्षी बनने का मौका मिल रहा है। इसी प्रकार कोई खास पल महसूस होता है।"Roman Reigns@WWERomanReignsJust remember that you got to witness this. This is what “the moment” feels like. #TopOfTheMountain @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWEAcknowledge #TheBloodline #SmackDown117711710Acknowledge #TheBloodline ☝️#SmackDown https://t.co/gx7ziQC4CMJust remember that you got to witness this. This is what “the moment” feels like. #TopOfTheMountain @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn twitter.com/wwe/status/157…यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन पड़ाव पर हैं और उनके मौजूदा रन के दौरान टेलीविजन पर कई यादगार पल देखने को मिल चुके हैं। बता दें, रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल को होल्ड करते हुए 755 दिन हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि वो 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बना सकते हैं।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का Crown Jewel में बड़ा मैच बुक किया जा चुका है View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में मैच बुक किया जा चुका है और इस मैच के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर होगी। लोगन पॉल को WWE का हिस्सा बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और वो अभी तक केवल दो मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।यही कारण है कि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि लोगन पॉल को इतनी जल्दी WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिल सकता है। चूंकि, लोगन पॉल का Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच बुक किया जा चुका है, यह देखना रोचक होगा कि वो इस मैच में ट्राइबल चीफ को कितनी टक्कर दे पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।