Roman Reigns: WWE में जल्द ही रोमन रेंस (Roman Reigns) और एलए नाइट (LA Knight) का अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हो सकता है। बता दें, हालिया लाइव इवेंट में नाइट ने रोमन पर हमला करने के बाद उनकी बेइज्जती की थी। इस वजह से ट्राइबल चीफ ने गुस्से में आकर एरीना छोड़ दिया।
SmackDown के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना ने रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने के बाद एलए नाइट को उनके अगले चैलेंजर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। इसके बाद सोलो सिकोआ ने नाइट को मैच के लिए चैलेंज किया था। मेगास्टार मेन इवेंट में सोलो को हराने में जरूर कामयाब रहे थे लेकिन मुकाबले के बाद रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर देकर चारों खाने चित्त कर दिया था।
एलए नाइट ने हाल ही में हुए Kansas City लाइव इवेंट में रोमन रेंस द्वारा सैमी ज़ेन को हराए जाने के बाद उनपर हमला करते हुए अपना बदला लिया। इसके बाद नाइट ने रोमन से कहा कि उन दोनों के बीच मैच होने के बाद ट्राइबल चीफ उन्हें चैंप और चीफ कहेंगे। इस दौरान फैंस ने मेगास्टार को काफी चीयर किया लेकिन हेड ऑफ द टेबल को अपनी बेइज्जती पसंद नहीं आई और वो गुस्से में एरीना छोड़कर बैकस्टेज चले गए।
Roman Reigns ने WWE से ब्रेक लेने से पहले किसका सामना किया था?
रोमन रेंस SummerSlam 2023 के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में नज़र आने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। रोमन ने इस साल SummerSlam में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो को हराया था। वहीं, इस इवेंट के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में जे ने बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स सहित अपने भाई जिमी उसो पर भी हमला कर दिया था।
बता दें, मौजूदा Raw सुपरस्टार को अपने भाई जिमी की वजह से ही SummerSlam में हार का सामना करना पड़ा था। जे उसो ने ब्लडलाइन पर हमला करने के बाद SmackDown छोड़ दिया था और Payback 2023 में कोडी रोड्स ने उन्हें Raw का हिस्सा बनाया था। अब कोडी & जे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स का ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस से भी सामना हुआ था। ट्राइबल चीफ को उनके भाई का अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ टीम बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।