WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अब रोमन रेंस को 365 दिन हो गए है। रोमन रेंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट कर दी। रेंस ने ट्वीट के जरिए ज्यादा कुछ नहीं कहा। रेंस ने WWE यूनिवर्स को इस चीज को सेलिब्रेट करने के लिए कहा। रेंस का चैंपियनशिप रन अभी भी जबरदस्त चल रहा है और ब्लू ब्रांड में उनकी बादशाहत जारी है।
WWE में रोमन रेंस की बादशाहत जारी
WWE Payback में पिछले साल रोमन रेंस ने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। तब से लेकर अभी तक लगातार उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। पिछले साल ही रेंस ने हील टर्न लिया था और ये रन उनका जबरदस्त चल रहा है। एक छोटे से ब्रेक के बाद रेंस ने पिछले साल SummerSlam में वापसी की थी। सबसे बड़ी बात कि इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे।
30 अगस्त 2020 को रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पिछले 12 महीनों में रेंस ने ब्लू ब्रांड में बहुत नाम कमाया और कई दिग्गजों को मात दी। रेंस ने केविन ओवेंस, रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन, ऐज और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।
SummerSlam में इस बार रेंस और जॉन सीना का बड़ा मैच हुआ था। रेंस ने यहां भी जीत हासिल कर अपना वर्चस्व कायम किया। इस पीपीवी के अंत में लैसनर नजर आए। लैसनर और रेंस की राइवलरी अब कुछ दिनों बाद WWE में शुरू होगी। इससे पहले रेंस के सामने फिन बैलर की चुनौती होगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा।
रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन की बहुत तारीफ सभी जगह हो रही है। WWE का ये मूव सभी को अच्छा लगा और रेंस भी सभी के भरोसे पर खरे उतरे हैं। WWE ने रेंस के लिए काफी बड़ा प्लान आगे के लिए तैयार किया है। शायद इस साल भी वो चैंपियन बने रह सकते हैं। लैसनर 503 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे और आगे आने वाले समय में रेंस ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।