WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman reigns) मार्च 2020 के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं जब उन्होंने खुलासा किया था कि कोरोना महामारी के कारण वह रेसलमेनिया 36 में मैच नहीं लड़ पाएंगे। द बिग डॉग का यह फैसला बिलकुल सही था क्योंकि वह इतिहास में ल्यूकीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और इस कारण कोरोना उन्हें ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता था।Happy birthday #RomanReigns pic.twitter.com/qZT8lqDvXY— Raju (@Raju37256792) May 25, 2020रोमन रेंस ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन मनाया लेकिन अभी भी उनके रिंग में वापसी करने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है और रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व शील्ड मेंबर को वापसी करने में लंबा वक्त लगेगा। आपको बता दें, रोमन रेंस को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए 8 साल बीत चुके हैं और तभी से फैंस के चहेते सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। हालांकि, रोमन रेंस के बारे में अधिकतर चीजों के बारे में सभी को पता है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में फैंस नहीं जानते और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं।यह भी पढ़े: 3 चीजें जो WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान देखने को मिल सकती है5.WWE सुपरस्टार रोमन रेंस जल्द ही 5 बच्चों के पिता बनेंगे View this post on Instagram One thing left to do tonight... finish this. For good. #WWESSD A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Feb 27, 2020 at 6:13am PSTअधिकतर फैंस को सिर्फ यही पता है रोमन रेंस की एक बेटी है लेकिन आपको बता दें, रोमन रेंस साल 2016 में दो और जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। यही नहीं, इस साल की शुरुआत में द बिग डॉग ने खुलासा किया था कि वह एक बार फिर से जुड़वां बच्चों के पिता बनने वाले हैं। यानि, इसका मतलब यह है कि रोमन रेंस आने वाले समय में 5 बच्चों के पिता बन जाएंगे। रोमन रेंस को अपने बच्चों को स्पॉटलाइट में रखना पसंद नहीं हैै लेकिन साल 2014 में ब्रे वायट के साथ फ्यूड के दौरान रोमन की बेटी WWE टेलीविजन पर नजर आ चुकी है।