WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल ही में ट्रेंटन, न्यू जर्सी में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान 12 वर्षीय युवा फैन के साथ बहस करके उसका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। बता दें, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 620 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए WWE चैंपियनशिप भी हासिल की थी। अगर लाइव इवेंट में हुए घटना की बात की जाए तो रोमन रेंस के ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के दौरान उस फैन ने रोमन को बू किया था।Gianni@GianniNJDRoman Reigns and my 12 year old cousin Rocco had some serious beef last night When I tell you I was CRYING #WWETrenton @BRWrestling4648701Roman Reigns and my 12 year old cousin Rocco had some serious beef last night 😭😭😭😭When I tell you I was CRYING #WWETrenton @BRWrestling https://t.co/GkMMGG37ufइसके जवाब में रोमन रेंस ने उस युवा फैन की नकल उतारते हुए उसका मजाक उड़ाया था। जब मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर रिंगसाइड पर रोमन रेंस पर हमला कर रहे थे तो वो युवा फैन मैकइंटायर को काफी चीयर कर रहा था। इसके बाद रोमन रेंस ने उस फैन को इशारे से चुप रहने का आदेश दिया था। इवेंट के बाद उस युवा फैन के कजिन ने इस घटना की वीडियो ट्विटर पर शेयर की थी।रोमन रेंस WWE लाइव इवेंट्स के दौरान कई बार अपने कैरेक्टर से बाहर निकल चुके हैंयह पहला बार नहीं है जब रोमन रेंस लाइव इवेंट्स के दौरान अपने कैरेक्टर से बाहर निकले हो बल्कि वो पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं। बता दें, पिछले महीने रोमन रेंस ने एक लाइव इवेंट के दौरान अपने कैरेक्टर से बाहर निकलकर फैंस का आभार प्रकट किया था। वहीं, मार्च 2022 में पेंसाकोला, फ्लोरिडा में रोमन रेंस ने दिल छू लेने वाला प्रोमो देते हुए कहा था कि उन्हें अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गर्व है।रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस को जुलाई और अगस्त में होने जा रहे WWE शोज से हटा दिया गया है लेकिन वो Money in the Bank और SummerSlam इवेंट में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। यही नहीं, रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस को Hell in a Cell इवेंट से भी हटा दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।