WWE WrestleMania Backlash 2022 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब इस जीत के बाद रोमन रेंस ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया के जरिए खास संदेश दिया है। बता दें, रोमन ने इस मैच के बाद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर द उसोज के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने "बॉर्न विद दिस ब्लड" लिखा।Roman Reigns@WWERomanReignsBorn with this blood. #WeTheOnes 🏽#WMBacklash165782314Born with this blood. #WeTheOnes ☝🏽#WMBacklash https://t.co/IiK6Beruweइस कैप्शन के जरिए रोमन ने अनोआ'ई फैमिली को रेफर करते हुए बताने की कोशिश की है कि उन्हें इस परिवार में जन्म लेने का गर्व है। बता दें, WrestleMania Backlash में रोमन रेंस & द उसोज ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro की टीम को हराया था। इस मैच में द ब्लडलाइन को अपने चैलेंजर्स से काफी टक्कर मिली थी लेकिन अंत में रोमन रेंस ने RK-Bro के रिडल को स्पीयर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।Hell in a Cell 2022 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस डिफेंड करेंगे अपना टाइटल? View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में हुए विनर टेक्स ऑल मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप जीतते हुए रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, इस चीज़ को हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन रोमन रेंस ने अभी तक एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है और यह काफी हैरानी की बात है।बता दें, WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Hell in a Cell 2022 है और यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट में आखिरकार रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करते हैं या नहीं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर वर्तमान समय में रोमन रेंस के साथ फिउड में आ चुके हैं और यह वक्त ही बताएगा कि उन्हें इस इवेंट में रोमन के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।