Roman Reigns: मौजूदा समय में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। रोमन ने हाल ही में बैकस्टेज की कुछ जबरदस्त तस्वीरें पोस्ट की। इन फोटोज़ में उनके साथ द ब्लडलाइन के सदस्य भी नज़र आ रहे हैं।रोमन रेंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उतना एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन वो समय-समय पर तस्वीरें डालते हैं। उन्होंने थोड़े समय पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और ब्लडलाइन की कुछ खास तस्वीरें डालीं, जो उन्होंने बैकस्टेज क्लिक कराई थी। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस बहुत खुश हो गए होंगे। साथ ही उन्होंने कैप्शन द्वारा अहम संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा,"महानता के पीछे की चीज़ें।"आप नीचे रोमन रेंस द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें देख सकते हैं:रोमन रेंस सबसे पहली तस्वीर में पॉल हेमन के साथ नज़र आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि यह किसी मैच के बाद की फोटो है। ट्राइबल चीफ ने बैकस्टेज गोरिला पोजीशन पर खड़े रहते हुए खींची गई तस्वीर भी साझा की। मौजूदा चैंपियन ने मैच से पहले पुशअप्स लगाते हुए और हेयर कटिंग कराते हुए क्लिक की गई फोटो भी डाली। रेंस ने जिमी फैलन शो और द उसोज़ के साथ की तस्वीर भी पोस्ट की। देखा जाए तो रोमन रेंस ने इतनी तस्वीरें डालकर यह जताने की कोशिश की है कि वो परदे के पीछे भी काफी सीरियस रहते हैं।WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns के सामने होगी बड़ी चुनौतीकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच फैंस काफी समय से मैच देखना चाहते थे। रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच में वापसी की थी और इस बड़े मुकाबले में 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके ऐतिहासिक जीत अपने नाम की थी।बाद में उन्होंने रोमन रेंस को अपने WrestleMania विरोधी के रूप में चुना। रोमन रेंस और कोडी रोड्स का अभी कंफ्रंटेशन देखने को नहीं मिला है। हालांकि, पॉल हेमन ने ट्राइबल चीफ की ओर से कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर दी है।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesse"He has made the opportunity to dethrone him the biggest thing since somebody tried to end the streak at WrestleMania."- Cody Rhodes on Roman Reigns [SI]4207291"He has made the opportunity to dethrone him the biggest thing since somebody tried to end the streak at WrestleMania."- Cody Rhodes on Roman Reigns [SI] https://t.co/2vOmZbRbHXWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।