WWE SmackDown में Roman Reigns का अपने भाई से बदला लेने वाला सैगमेंट साबित हुआ ब्लॉकबस्टर, व्यूज 40 मिलियन के पार

Pankaj
WWE SmackDown में हुआ था जबरदस्त सैगमेंट
WWE SmackDown में हुआ था जबरदस्त सैगमेंट

Roman Reigns: WWE SmackDown के पिछले हफ्ते का मेन इवेंट जबरदस्त रहा। जिमी उसो (Jimmy Uso) को सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने धोखा दिया और द ब्लडलाइन (The Bloodline) से बाहर का रास्ता दिखा दिया। रोमन रेंस (Roman Reigns) के इस सैगमेंट ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। सोशल मीडिया पर इस सैगमेंट के 40 मिलियन से अधिक व्यूज हैं। आप समझ सकते हैं कि कंपनी को कितना फायदा हुआ होगा। साल 2023 में ज्यादा देखी जानी वाली ये वीडियो अब बन गई है।

Ad

Night of Champions में जिमी उसो ने रोमन रेंस को दो सुपरकिक मारकर धोखा दे दिया। इस वजह से रेंस और सोलो सिकोआ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पिछले हफ्ते SmackDown के क्लोजिंग मोमेंट में सोलो सिकोआ ने जिमी को जबरदस्त समोअन स्पाइक दिया। शुरूआत में सोलो ने द उसोज़ का साथ दिया लेकिन बाद में पलट गए। उन्होंने बता दिया कि वो ट्राइबल चीफ के साथ ही रहेंगे। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में ड्रामा लगातार जारी है।

Ad

WWE WrestleMania 39 के बाद Roman Reigns को आया गुस्सा

WrestleMania 39 से मामला खराब हो गया था। द उसोज़ को वहां पर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। रोमन रेंस इस बात से बहुत गुस्से में थे। उसोज़ को रीमैच भी मिला लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा।

पहले लगा था कि जे उसो कुछ बवाल खड़ा करेंगे लेकिन सब उल्टा हो गया। इस बार जिमी उसो ने काम खराब कर दिया। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में आगे और मजा आएगा। जे उसो का अगला कदम क्या होगा इस पर सभी की नजरें रहेंगी। वो रोमन रेंस के साथ ही रहना चाहते हैं लेकिन जिमी उन्हें मना कर रहे हैं। जो भी हो लेकिन अंत में वो जिमी का ही साथ देंगे। आने वाले कुछ हफ्ते और भी मजेदार होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिमी उसो और रेंस के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। कहा ये भी जा रहा है कि उसोज़ का मुकाबला रेंस और सिकोआ के साथ होगा। देखना होगा कि कंपनी ने क्या प्लान तैयार किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications