Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में पहली बार WWE टीवी पर दिखाई दिए। बता दें, जे उसो ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एरीना में फैंस के बीच से एंट्री की थी। इसके बाद जे उसो ने अपने भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) & रिकोशे (Ricochet) की टीम को हराया था।इस मैच के बाद जे उसो की बैकस्टेज रोमन रेंस के दुश्मन सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई थी और इस दौरान सैमी ने जे उसो को एकनॉलेज करते हुए हैरान कर दिया था। सैमी ज़ेन ने जे उसो को Royal Rumble में उनपर हमला नहीं करने के लिए भी धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सैमी ज़ेन ने जे उसो को अपने साथ लाने की भी कोशिश की। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो जे उसो ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने द ब्लडलाइन को छोड़ा या नहीं। हालांकि, अगर जे उसो WWE में सैमी ज़ेन के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो जे उसो इस चीज़ के जरिए एक तरह से द ब्लडलाइन को धोखा दे देंगे। संभव है कि इसके बाद जे उसो की एक बार फिर रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत होती हुई देखने को मिल सकती है।WWE Elimination Chamber 2023 को लेकर रोमन रेंस ने द उसोज़ को दिया बड़ा ऑर्डरThe Wrestling Blog@WrestlingBlog_Due to the usos DUI history in USA, they won’t be allowed to travel to Canada for elimination chamber. Jey was granted a special permission last year of only 24 hours to attend a show in Winnipeg, WWE could try this again, but is unknown if Canada will allow it this time13320Due to the usos DUI history in USA, they won’t be allowed to travel to Canada for elimination chamber. Jey was granted a special permission last year of only 24 hours to attend a show in Winnipeg, WWE could try this again, but is unknown if Canada will allow it this time https://t.co/wbzxAe1I6sइस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने खुलासा किया कि रोमन रेंस चाहतें हैं कि द उसोज़ घर में बैठकर Elimination Chamber 2023 इवेंट का आनंद लें। इस चीज़ के जरिए WWE ने साफ कर दिया है कि द उसोज़ इस साल Elimination Chamber इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।इसका कारण यह है कि Elimination Chamber 2023 इवेंट का आयोजन कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में होना है। बता दें, द उसोज DUI हिस्ट्री की वजह से कनाडा नहीं जा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।