WWE Superstar Roman Reigns के साथी ने खास वीडियो को लेकर दी प्रतिक्रिया, कैरेक्टर से बाहर निकलकर दिया बड़ा बयान

सैमी ज़ेन WWE में लंबे समय से द ब्लडलाइन का हिस्सा बने हुए हैं
सैमी ज़ेन WWE में लंबे समय से द ब्लडलाइन का हिस्सा बने हुए हैं

Sami Zayn: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने हाल ही में एक खास वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी। देखा जाए तो सैमी ज़ेन ने स्मैकडाउन (SmackDown) में द ब्लडलाइन (The Bloodline) जॉइन करने के बाद से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और इस वक्त वो अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं। सैमी ज़ेन ने Survivor Series WarGames में भी द ब्लडलाइन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

देखा जाए तो सैमी ज़ेन का मौजूदा कैरेक्टर काफी एंटरटेनिंग है, इसलिए WWE के हालिया वीडियो में उन्हें एक अहम रोल दिया गया। सांता इस वीडियो में सैमी ज़ेन को उन्हें गिफ्ट डिलीवर करने में मदद करने के लिए कह रहे हैं। इस पूरे वीडियो में सैमी ज़ेन कई सुपरस्टार्स से मिलकर उनका मिशन पूरा करने में मदद करने के लिए कहते हैं। सैमी ज़ेन ने अब इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इसे करियर हाइलाइट बताया है। सैमी ज़ेन ने ट्वीट करते हुए लिखा-

"मैं झूठ नहीं कहूंगा। यह करियर हाइलाइट से कम नहीं है।"

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के कजिन ने सैमी ज़ेन को लेकर दी राय

youtube-cover

स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के सीनियर एडिटर बिल एप्टर ने हाल ही में रोमन रेंस के कजिन मानू का इंटरव्यू लिया। इस दौरान मानू ने द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन का जिक्र किया। मानू ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"उनका मकसद केवल जोक करने का नहीं होता है। मुझे लगता है कि वो फैंस से पॉप पाकर उनके बीच लोकप्रिय होना चाहते हैं। हालांकि, जब सामोअंस रिंग में होते हैं तो लोकप्रिय होना काफी मुश्किल होता है। मेरा विश्वास करो, यह काफी मुश्किल होता है क्योंकि हम लोगों का वक्त चल रहा है।"

बता दें, सैमी ज़ेन को साल 2022 के SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में जॉन सीना & केविन ओवेंस का सामना करना है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now