Sami Zayn: एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) से हुआ था। इस मैच में सैमी ज़ेन को हार का सामना करना पड़ा था। मैच सैमी ज़ेन के होमटाउन हुआ था। हार के बाद सैमी ज़ेन काफी ज्यादा निराश है और उनका कहना है कि वो अपने होमटाउन में रोमन रेंस को नहीं हरा सके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो रोमन रेंस और उनके बीच स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं।हाल ही में सैमी ज़ेन ने कैथी कैली को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ये चैप्टर अभी तक खत्म नहीं हुआ है और अभी एक फाइनल चैप्टर लिखा जाना बाकी है। रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे अभी इस बात पर ध्यान देना है कि ये अंत नहीं है। मैं अपने दिमाग में इस बात को रख रहा हूं कि मुझे ही इस स्टोरी को खत्म करना है। मैंने पिछले दस महीनों में जितना कुछ भी किया है, वो मॉन्ट्रियल में आकर खत्म नहीं हुआ है। मेरे लिए यह अंत नहीं है। मुझे पता है कि जिस दिन मैं इसे अलग तरह से देखना शुरू कर दूंगा, यह मेरे लिए एंड नहीं होगा। यह मेरे लिए असफलता नहीं है। यह वो जगह नहीं है, जहां पर स्टोरी खत्म होती है। ये चीज मुझे हर बार बेहतर महसूस कराती है।"WWE@WWEEXCLUSIVE: @SamiZayn is on an emotional roller coaster right now, for so many reasons.#WWERaw2304444EXCLUSIVE: @SamiZayn is on an emotional roller coaster right now, for so many reasons.#WWERaw https://t.co/Uhzm1Y71PBWWE Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns के खिलाफ Sami Zayn हार गए थेElimination Chamber के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन का सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच के बाद जिमी उसो ने उनपर अटैक भी कर दिया था लेकिन अंत में उनकी मदद करने के लिए केविन ओवेंस आ गए थे। Raw में भी सैमी ज़ेन से केविन ओवेंस से द ब्लडलाइन का सामना करने के लिए मदद मांगी थी। हालांकि, केविन ओवेंस ने मना कर दिया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE उन्हें किस तरह से बुक करता है। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।