Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) ने हाल ही में ट्वीट करते हुए यह बात साफ की कि वो सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप वापस लेने की बात को सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। इस हफ्ते NXT में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने बताया कि पिछले हफ्ते सोलो की नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में मिली जीत लीगल नहीं थी इसलिए उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ेगा। .Sami Zayn@SamiZaynI’ve just been informed about Solo Sikoa relinquishing the NXT North American Title. The jovial expression in my delightful #NewProfilePic has nothing to do with this news, it’s simply bad timing. Just got off the phone with my dawg & he’s doing well. Bigger, better things ahead! twitter.com/samizayn/statu…Sami Zayn@SamiZayn#NewProfilePic7262550#NewProfilePic https://t.co/N8SE4Krgo0I’ve just been informed about Solo Sikoa relinquishing the NXT North American Title. The jovial expression in my delightful #NewProfilePic has nothing to do with this news, it’s simply bad timing. Just got off the phone with my dawg & he’s doing well. Bigger, better things ahead! twitter.com/samizayn/statu…सोलो सिकोआ के टाइटल छोड़ने के बाद ऐलान हुआ कि नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के लिए Halloween Havoc में लैडर मैच का आयोजन किया जाएगा। इस सैगमेंट के बाद सैमी जेन ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की और प्रोफाइल में लगी तस्वीर में वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। द ब्लडलाइन मेंबर ने तुरंत ही एक दूसरा ट्वीट करते हुए साफ कर दिया कि उनके प्रोफाइल पिक्चर का सोलो सिकोआ के टाइटल गंवाने से कोई लेना-देना नहीं है। सैमी जेन ने ट्वीट करते हुए लिखा-"मुझे सोलो सिकोआ के NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप छोड़ने के बारे में पता चला। मेरे नए प्रोफाइल पिक्चर का इस न्यूज से कोई लेना-देना नहीं है, केवल यह है कि मैंने गलत वक्त तस्वीर पोस्ट कर दी। कुछ देर पहले ही मैंने उनसे बात की और वो काफी अच्छा कर रहे हैं। आगे बड़ी और अच्छी चीज़ें होनी है।"WWE सुपरस्टार सैमी जेन के ट्वीट को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रियासैमी जेन के यह ट्वीट करने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।John #TRUSTBUSTERSSZN @JohnTDSZN@SamiZayn Don’t worry big bro we know the truth1942@SamiZayn Don’t worry big bro we know the truth https://t.co/vYQi4lvz5v(चिंता मत करो बड़े भाई, हम सच्चाई जानते हैं।)Tigco🐇@Tigco07@SamiZayn Thanks for the clarity@SamiZayn Thanks for the clarity(बात साफ करने के लिए शुक्रिया।)Danny Nootchtai@DNootch@SamiZayn This is Sami's plan all along don't you know. Slowly, dividing #TheBloodline and becoming the #New NXT North America, never know #WatchTheThrone1@SamiZayn 😏This is Sami's plan all along don't you know. Slowly, dividing #TheBloodline 😂 and becoming the #New NXT North America, never know😏😂 #WatchTheThrone(यह सैमी का प्लान है, वो धीरे-धीरे द ब्लडलाइन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और क्या पता वो NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी बन जाएं।)Almighty Uce☝️☝🏽@AlmightyUce@SamiZayn Jey’s not gonna like that@SamiZayn Jey’s not gonna like that(जे उसो को यह चीज़ पसंद नहीं आएगी।)WWE सुपरस्टार सैमी जेन द ब्लडलाइन का स्थायी मेंबर बनने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, वो पिछले हफ्ते SmackDown में मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच के लिए सोलो सिकोआ के साथ भी गए थे। यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ या बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स सैमी जेन के इस ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।