"मैं WWE Superstar Solo Sikoa से टाइटल वापस लेने की बात को सेलिब्रेट नहीं कर रहा हूं" - द ब्लडलाइन मेंबर ने स्थिति की साफ

सोलो सिकोआ, द उसोज और सैमी जेन
सोलो सिकोआ, द उसोज और सैमी जेन

Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) ने हाल ही में ट्वीट करते हुए यह बात साफ की कि वो सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप वापस लेने की बात को सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। इस हफ्ते NXT में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने बताया कि पिछले हफ्ते सोलो की नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में मिली जीत लीगल नहीं थी इसलिए उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ेगा। .

सोलो सिकोआ के टाइटल छोड़ने के बाद ऐलान हुआ कि नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के लिए Halloween Havoc में लैडर मैच का आयोजन किया जाएगा। इस सैगमेंट के बाद सैमी जेन ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की और प्रोफाइल में लगी तस्वीर में वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। द ब्लडलाइन मेंबर ने तुरंत ही एक दूसरा ट्वीट करते हुए साफ कर दिया कि उनके प्रोफाइल पिक्चर का सोलो सिकोआ के टाइटल गंवाने से कोई लेना-देना नहीं है। सैमी जेन ने ट्वीट करते हुए लिखा-

"मुझे सोलो सिकोआ के NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप छोड़ने के बारे में पता चला। मेरे नए प्रोफाइल पिक्चर का इस न्यूज से कोई लेना-देना नहीं है, केवल यह है कि मैंने गलत वक्त तस्वीर पोस्ट कर दी। कुछ देर पहले ही मैंने उनसे बात की और वो काफी अच्छा कर रहे हैं। आगे बड़ी और अच्छी चीज़ें होनी है।"

WWE सुपरस्टार सैमी जेन के ट्वीट को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

सैमी जेन के यह ट्वीट करने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

(चिंता मत करो बड़े भाई, हम सच्चाई जानते हैं।)

(बात साफ करने के लिए शुक्रिया।)

(यह सैमी का प्लान है, वो धीरे-धीरे द ब्लडलाइन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और क्या पता वो NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी बन जाएं।)

(जे उसो को यह चीज़ पसंद नहीं आएगी।)

WWE सुपरस्टार सैमी जेन द ब्लडलाइन का स्थायी मेंबर बनने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, वो पिछले हफ्ते SmackDown में मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच के लिए सोलो सिकोआ के साथ भी गए थे। यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ या बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स सैमी जेन के इस ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now