Sami Zayn: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी और द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने कुछ समय पहले उन अनोखे WWE चैंट्स को लेकर प्रतिक्रिया दी जो कि हाल ही के समय में WWE के लाइव इवेंट्स के दौरान सुनाई दिए हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में साल का सबसे बेहतरीन सैगमेंट्स में एक देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान द ब्लडलाइन की टीम मौजूद थी।इस सैगमेंट के दौरान जे उसो गुस्से में दिखाई दिए थे और उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें रोमन रेंस की बातों की परवाह नहीं है। इससे रोमन काफी गुस्सा हो गए थे और सैमी जे़न ने बीच में दखल देते हुए कहा था कि जे उसो ऐसा इसलिए व्यवहार कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से वो उसी (Ucey) जैसा महसूस नहीं कर रहे हैं। सैमी की इस बात ने सभी को लगभग हंसने पर मजबूर कर दिया था।इस घटना के बाद इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस के सैगमेंट के दौरान 'उसी' के चैंट्स सुनाई दिए। अब WWE के लाइव इवेंट्स के दौरान भी 'उसी' के चैंट्स सुनाई देने लगे हैं। सैमी ज़ेन ने अब इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-"इस हफ्ते सेंट लुईस, डैलस, ग्लासगो, स्टगर्ट, डॉर्टमंड और जेनेवा में उसी के चैंट्स सुनाई दिए। आप सभी का धन्यवाद।"WWE फैंस ने सैमी ज़ेन के ट्वीट को लेकर दी प्रतिक्रियाSami Zayn@SamiZaynUCEY chants in St. Louis, Dallas, Glasgow, Stuttgart, Dortmund, and Geneva this past week. Thanks my dawgs.15086952UCEY chants in St. Louis, Dallas, Glasgow, Stuttgart, Dortmund, and Geneva this past week. Thanks my dawgs. https://t.co/rg5oT0NkfZसैमी ज़ेन द्वारा यह ट्वीट करने के बाद तुंरत ही फैंस की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई। फैंस के रिएक्शंस से यह बात पता चलती है कि सैमी ज़ेन SmackDown में द ब्लडलाइन जॉइन करने के बाद से ही कितने लोकप्रिय हो चुके हैं।Jason@tobi_cain@SamiZayn We're just trying to get Jey feeling Ucey again!!!1@SamiZayn We're just trying to get Jey feeling Ucey again!!!(हमलोग बस जे उसो को एक बार फिर उसी महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं।)Kwame Scott Eff@scalexf@SamiZayn Jey must be so proud! Hope he's feeling Uceyer these days.@SamiZayn Jey must be so proud! Hope he's feeling Uceyer these days.(जे उसो को काफी गर्व होना चाहिए। उम्मीद है कि अब वो उसी महसूस कर रहे हैं।)Cory the foodie@Cory478329911@SamiZayn You’re the greatest ucey ever Sammy@SamiZayn You’re the greatest ucey ever Sammy(सैमी आप महानतम उसी हैं।)Ethan@EthanTSantos@SamiZayn @WWE All because of you my dawg. 🏽🏽1@SamiZayn @WWE All because of you my dawg. ☝🏽☝🏽(यह आपके कारण हो रहा है मेरे दोस्त।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।