"यह पागलपन है"- मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज John Cena की तरह बनने की बातों को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर सैमी ज़ेन ने बड़ा बयान दिया
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर सैमी ज़ेन ने बड़ा बयान दिया

John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) को रेसलिंग इतिहास के सबसे सफल रेसलर्स में गिना जाता है। वो फैंस के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं और उन्होंने WWE में ढेरों टाइटल्स जीते हैं। अमूमन अन्य रेसलर्स उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने भी इससे जुड़ा एक किस्सा After The Bell पॉडकास्ट पर बताया। उन्होंने सभी लोगों से सीना की तरह बनने को लेकर बातें सुनी थी। उन्होंने कहा,

"मुझे याद है, जब मैं WWE में आया था, उस समय मैं NXT में था। सभी सोचते थे, 'आपको गुस्सा आना चाहिए कि आप यहां (NXT) हैं और आपको यहां से बाहर जाना चाहिए। हर कोई आपके आसपास दुश्मन है और वो सभी आपकी जगह लेना चाहते हैं। यह प्रतियोगिता है। आपको यहां से सबसे सर्वश्रेष्ठ बनकर बाहर निकलना होगा। अगर आप सबसे बेहतर नहीं बनना चाहते, तो फिर आपको यहां (WWE) काम ही नहीं करना चाहिए।'"

मौजूदा टैग टीम चैंपियन को जॉन सीना की तरह सुपरस्टार्स को बनाने का तरीका पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा,

"मुझे एक लाइन याद है, वो शायद यह थी कि, 'अगर आप अगले जॉन सीना नहीं बनना चाहते, तो फिर आपको यहां काम नहीं करना चाहिए।' मैंने यह लाइन सुनी थी और पूरी तरह से चौंक गया था। मेरे मुंह से निकला, 'क्या? यह पागलपन है।' उदाहरण के लिए, हम 100 लोगों के साथ रूम में हैं और यह मानकर चलते हैं कि अगला जॉन सीना इसी रूम में है। इस रूम में सिर्फ एक ही ऐसा व्यक्ति है, तो फिर बचे हुए अन्य 99 लोगों को हमेशा ही दुखी रखना चाहिए और उस एक व्यक्ति की तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए? यह एक तरह का पागलपन है।"

Sami Zayn का मेन रोस्टर डेब्यू WWE दिग्गज John Cena के खिलाफ ही हुआ था

सैमी ज़ेन का मेन रोस्टर डेब्यू 2015 में देखने को मिला था। दरअसल, उन्होंने जॉन सीना के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चल रहे ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। इस मैच में ज़ेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया था। हालांकि, वो यहां पर चैंपियन बनने में पूरी तरह असफल हुए थे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links