Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) ने SmackDown में एक सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाईयों द उसोज द्वारा सपोर्ट मिलने के बाद अब प्रतिक्रिया दी है। बता दें, सैमी जेन पिछले हफ्ते SmackDown में थ्योरी (Theory) के खिलाफ द ब्लडलाइन को डिफेंड करने के लिए सामने आए थे। मैडकैप मॉस (Madcap Moss) की थ्योरी के ऊपर जीत के बाद सैमी जेन का थ्योरी से सामना हुआ था और थ्योरी ने SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की बात कही थी।Sami Zayn@SamiZaynEven though I was officially dubbed #HonoraryUce people STILL question whether I’m “in” with The Bloodline or not.I’ve got their backs, they’ve got mine. Here’s proof. twitter.com/wwe/status/154…WWE@WWEMoments after @_Theory1 gets disqualified from his match against @MadcapMoss, @SamiZayn and The @WWEUsos make sure Mr. Money in the Bank gets what’s coming to him. #SmackDown59941Moments after @_Theory1 gets disqualified from his match against @MadcapMoss, @SamiZayn and The @WWEUsos make sure Mr. Money in the Bank gets what’s coming to him. #SmackDown https://t.co/Z3lYSD4hecEven though I was officially dubbed #HonoraryUce people STILL question whether I’m “in” with The Bloodline or not.I’ve got their backs, they’ve got mine. Here’s proof. twitter.com/wwe/status/154…हाल ही में सैमी जेन ने ट्विटर के जरिए इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो और द ब्लडलाइन एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही सैमी जेन ने उनलोगों पर निशाना साधा जो कि उन्हें द ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं मानते हैं। सैमी जेन ने ट्वीट करते हुए लिखा-"मुझे आधिकारिक रूप से Honorary Uce का दर्जा मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोग यह सवाल पूछते हैं कि मैं द ब्लडलाइन का हिस्सा हूं या नहीं। मुझे उनका समर्थन प्राप्त है और मैं भी उन्हें सपोर्ट करता हूं।"WWE सुपरस्टार सैमी जेन के द ब्लडलाइन मेंबर होने का दावा करने के बाद फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी?पिछले कुछ महीनों में सैमी जेन Honorary Uce के रूप में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और हाल ही में उनके द ब्लडलाइन मेंबर होने का दावा करने के बाद फैंस से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।idk👉👈@kawaiijoker21@SamiZayn Sami carrying smackdown and the bloodline on his back8@SamiZayn Sami carrying smackdown and the bloodline on his back(सैमी जेन SmackDown और द ब्लडलाइन को लोकप्रिय बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।)Chris@JustChrisTM@SamiZayn Wait.... who is questioning your Uce status? I thought it was obvious by this point.@SamiZayn Wait.... who is questioning your Uce status? I thought it was obvious by this point.(रूको। कौन आपके Uce स्टेट्स पर सवाल उठा रहा है? मुझे लगा था कि अभी तक सभी को इस बारे में पता चल गया होगा।)The Beeper King 📟🤴@Castri11o@SamiZayn I’m surprised it’s still #HonoraryUceSeems like you’re family now@SamiZayn I’m surprised it’s still #HonoraryUceSeems like you’re family now(मैं हैरान हूं कि उन्हें अभी भी Honorary Uce कहा जाता है। ऐसा लग रहा है कि आप परिवार का हिस्सा बन चुके हैं।)ThaRollerCodster@KurtDagoat2@SamiZayn Sami face turn gonna be epic1@SamiZayn Sami face turn gonna be epic(सैमी जेन का फेस टर्न काफी शानदार होगा।)बता दें, रोमन रेंस और द उसोज को इस साल SummerSlam में अपने-अपने अनडिस्प्यूटेड टाइटल्स डिफेंड करने हैं और यह देखना रोचक होगा कि द ब्लडलाइन इस इवेंट में अपने टाइटल्स रिटेन कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।