The Bloodline: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन को क्यों जॉइन किया था। बता दें, रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में जॉनी नॉक्सविल (Johnny Knoxville) ने सैमी ज़ेन को हराया था। सैमी ज़ेन ने ESPN को दिए हालिया इंटरव्यू में जॉनी नॉक्सविल के साथ हुए इस फिउड के बारे में बात की। View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने खुलासा किया कि जॉनी नॉक्सविल के साथ फिउड उनके द ब्लडलाइन जॉइन करने की वजह बना था। सैमी ज़ेन ने कहा-"जॉनी नॉक्सविल के साथ स्टोरीलाइन ने मेरे द ब्लडलाइन जॉइन करने में अहम भूमिका निभाई थी। मेरी काफी बेइज्जती हुई थी और मुझे इससे उबरना था। मुझे सम्मान चाहिए था और इस प्रकार मुझे सम्मान मिला। इसलिए द ब्लडलाइन जॉइन करना बिल्कुल सही कदम था।"WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने रोमन रेंस के पूर्व साथी सैमी ज़ेन की जमकर तारीफ की View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार एलए नाइट ने हाल ही में द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर सैमी ज़ेन की जमकर तारीफ की। बता दें, एलए नाइट ने The Daily Show को दिए इंटरव्यू में इस चीज़ का जिक्र किया कि किस तरह सैमी ज़ेन की शुरूआत में माइक स्किल्स उतनी अच्छी नहीं थी। इसके बाद वो एक कॉन्डिफेंट सुुपरस्टार बनें और उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी हो गई।एलए नाइट ने कहा-"मैं सैमी ज़ेन को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करूंगा। उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, वो उतने अच्छे प्रोमो नहीं दे पाते थे। अब वो बिजनेस में सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। वो उन्हें कैमरे के सामने प्रोमो देने के लिए कहते हैं और यह काफी शानदार होता है। लोग उनसे प्यार करते हैं।"बता दें, सैमी ज़ेन को WrestleMania 39 में केविन ओवेंस के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। वहीं, एलए नाइट को इस साल WrestleMania के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि, एलए नाइट शोज ऑफ शोज से एक दिन पहले SmackDown में होने जा रहे आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में जरूर कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।