'WWE में Roman Reigns को हराकर चैंपियन बनना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी' - The Bloodline मेंबर ने ट्राइबल चीफ को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

roman reigns sami zayn
द ब्लडलाइन मेंबर ने रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बनने का दावा किया

Sami Zayn: सैमी ज़ेन (Sami Zayn) WWE में काफी समय से द ब्लडलाइन (The Bloodline) का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन इन दिनों ज़ेन और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच संबंधों में खटास पड़ती देखी गई है। अब ज़ेन का कहना है कि ट्राइबल चीफ को हराकर चैंपियन बनना कोई अवास्तविक चीज़ नहीं होगी।

आपको याद दिला दें कि 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में ट्राइबल चीफ ने Sami Zayn के साथ टीम बनाकर जॉन सीना और केविन ओवेंस की जोड़ी के साथ मैच लड़ा था। उस मैच में रोमन और ज़ेन की हार के बाद द ब्लडलाइन के टूटने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई हैं।

मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे सैमी को इस ग्रुप से बाहर किया जाएगा। Detroit News को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ब्लडलाइन के Honorary मेंबर ने कहा:

"जब आप WWE चैंपियनशिप के इतना करीब पहुंच जाएं, तो आपके मन में विचार आ सकता है कि आपका चैंपियन बनना कोई अधिक चौंकाने वाली बात नहीं होगी। ऐसा होना शायद मेरे लिए इस स्टोरीलाइन को पूर्ण तरीके से सफल बना देगा। मुझे चैंपियन बनकर खुशी मिलेगी और नहीं भी बन पाया तो मुझे इसका खेद नहीं होगा।"

WWE SmackDown में शायद Roman Reigns के कारण हुई Sami Zayn की हार

पिछले हफ्ते SmackDown में Sami Zayn का मैच अपने रियल लाइफ बेस्ट-फ्रेंड केविन ओवेंस से होने वाला था। मैच से पहले ज़ेन, रोमन रेंस से मिलने पहुंचे थे मगर पॉल हेमन ने उनसे कहा कि द उसोज़ और सोलो सिकोआ लॉकर रूम में नहीं हैं, इसलिए उन्हें ओवेंस से अकेले दम पर निपटना होगा।

उस मैच में एक समय पर Sami Zayn अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे और अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज करने के बहुत करीब आ पहुंचे थे, लेकिन तभी द उसोज़ ने एंट्री लेकर ओवेंस पर अटैक कर दिया।

ज़ेन मैच के बाद बहुत परेशान दिखाई दिए और शायद उन्हें भी आभास हो चला है कि ट्राइबल चीफ अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। अगले कुछ हफ्तों में स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है, जिससे ब्लडलाइन के टूटने के चांस भी बढ़ गए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links