Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने छह शब्दों का एक मैसेज ट्विटर पर लिखा। रोमन रेंस (Roman Reigns) द्वारा क्षमायाचना के बाद सैमी ने ये कदम उठाया। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का पिछले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा था।WWE दिग्गज Roman Reigns ने Sami Zayn से मांगी थी माफीWWE SmackDown में द ब्लडलाइन का ओपनिंग सैगमेंट हुआ था। रोमन रेंस ने यहां अपना गुस्सा सैमी ज़ेन के ऊपर निकाला। केविन ओवेंस के चलते रेंस को गुस्सा आया था। उन्होंने सैमी ज़ेन से बहुत कुछ कह दिया। शो के दौरान ही बैकस्टेज सैमी और रोमन के बीच बात हुई।ज़ेन ने कहा कि वो रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के तौर पर एकनॉलेज करते हैं और वो खुद को ट्राइबल चीफ नहीं मानते हैं। रेंस ने इसके बाद कहा कि उन्हें सभी के सामने इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था। रेंस ने सैमी से माफी मांगी और बताया कि ये उनकी नहीं बल्कि केविन की गलती थी। रोमन ने कहा कि उनके पास गलती को सुधारने का मौका है। इसके बाद पॉल हेमन ने कहा कि सैमी ज़ेन का मुकाबला अगले हफ्ते केविन ओवेंस के साथ होगा।अब ट्विटर पर सैमी ज़ेन ने खास संदेश दिया। उन्होंने बैकस्टेज की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने कहा कि चीजें खराब लग रही थी लेकिन अब सही हो गई।Sami Zayn@SamiZaynThings seem bad. Things get better.3853317इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बहुत मजा आएगा। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच होने वाले मैच में बवाल मचेगा। रेंस इस मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। वो ओवेंस के ऊपर अटैक कर सकते हैं। WWE का अगला इवेंट Royal Rumble होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच यहां अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस राइवलरी को अभी तक अच्छे से बिल्ड किया गया है। पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान किया गया था। अब इस हफ्ते भी खास बिल्डअप देखने को मिलेगा। देखना होगा कि सैमी और ओवेंस के बीच होने वाले मैच में किसकी जीत होगी।Sami Zayn@SamiZaynEvery night, every town.6742429WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।