"मेरे लिए हारना बहुत कठिन था"- WWE Superstar ने Roman Reigns के खिलाफ धमाकेदार मैच को लेकर बात करते हुए दिया बड़ा बयान 

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस से मिली हार पर बात की
WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस से मिली हार पर बात की

Sami Zayn: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का काफी महीनों से दबदबा देखने को मिल रहा है। साल के शुरुआती समय में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ उनकी दुश्मनी चली थी। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में सैमी ने लगभग रेंस को पराजित करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल हासिल कर लिया था। जीत के करीब आने के बावजूद ज़ेन की हर हुई थी। इसी पर अब ज़ेन ने बयान दिया है।

Out of Character पॉडकास्ट में सैमी ज़ेन से रोमन रेंस के खिलाफ हार मिलने पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा,

"अगर आप सच जानना चाहते हैं, तो फिर हारना थोड़ा कठिन था। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं ऐसा कहूं कि मैं उनके द्वारा चुना गया सुपरस्टार नहीं हूं, तो यह विवादित बयान रहेगा। मुझे काफी मौके दिए गए हैं और मैंने कंपनी में रहते हुए उनपर शानदार काम किया। इसी वजह से मैं इन सभी चीज़ों के लिए काफी शुक्रगुजार हूं और साफ तौर पर मेरा यही मानना है। मुझे नहीं लगता कि कोई यह बोलेगा, 'उन्हें टॉप स्टार की जगह दी जा रही थी या उन्हें शो का सबसे प्रसिद्ध स्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी।' साफ तौर पर ऐसा नहीं था और मुझे इस चीज़ से कोई समस्या नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा,

"मेरे पास इस कहानी से जुड़ी कोई भी खराब चीज़ बोलने के लिए नहीं है। हालांकि, अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या यह हार लेना मेरे लिए मुश्किल था? क्योंकि मैं इतना ज्यादा करीब आ गया और फिर हार गया। अगर मैंने अभी आपसे नहीं बोला या मैंने कहा कि इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा, तो यह झूठ होगा। मुझे अंदर-अंदर थोड़ी समस्याएं भी थी।"

WWE सुपरस्टार Sami Zayn का Roman Reigns के खिलाफ मैच शानदार रहा था

Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को धोखा दिया था। ज़ेन इसी के साथ ब्लडलाइन से बाहर हो गए थे। इसके बाद Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का टाइटल मैच हुआ। जे उसो ने दखल दिया और उन्होंने सैमी पर हमला करने से इंकार किया। काफी बवाल मचने के बाद अंत में रोमन ने सैमी ज़ेन पर स्पीयर लगाया और जीत दर्ज की।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now