WWE: सैमी ज़ेन (Sami Zayn) अपने करियर के दौरान WWE के अंदर और बाहर रेसलिंग इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। अब सैमी ज़ेन ने ट्विटर के जरिए नॉन-WWE स्टार कोटा इबुशी (Kota ibushi) का सामना करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, कोटा इबुशी एक टूर्नामेंट के दौरान WWE रिंग में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।सैमी ज़ेन WWE जॉइन करने से पहले कोटा इबुशी के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं और अब वो रीमैच चाहते हैं। सैमी ज़ेन ने हाल ही में पूर्व IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कोटा इबुशी से जुड़ी एक पुरानी वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया-"वो सनकी हैं और प्रो रेसलिंग के लिए एक गिफ्ट हैं, और मैं करियर खत्म होने से पहले एक बार फिर उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहूंगा।"Sami Zayn@SamiZaynThis man is a lunatic and a gift to pro wrestling, and I need to wrestle him once more before my career is done. twitter.com/puroresuflow/s…Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowKota Ibushi shooting himself with Fireworks in the middle of east London!9980962Kota Ibushi shooting himself with Fireworks in the middle of east London! https://t.co/0EMSeAvInbThis man is a lunatic and a gift to pro wrestling, and I need to wrestle him once more before my career is done. twitter.com/puroresuflow/s…बता दें, कोटा इबुशी का NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और उन्हें इस रेसलिंग कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना अभी बाकी है। देखा जाए तो अगर सैमी ज़ेन WWE छोड़ते हैं या कोटा इबुशी WWE जॉइन करते हैं, तभी यह रीमैच संभव हो पाएगा।WWE दिग्गज ने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को लेकर की बातCiarán@CiaranRH9311 years ago today:El Generico defeated Kota Ibushi at DDT's Max Bump in Korakuen Hall! This was the first of an incredible trilogy of single matches the pair had in 2012.#DDTPro @SamiZayn @ibushi_kota7238311 years ago today:El Generico defeated Kota Ibushi at DDT's Max Bump in Korakuen Hall! This was the first of an incredible trilogy of single matches the pair had in 2012.#DDTPro @SamiZayn @ibushi_kota https://t.co/kzdhoXPJfTडच मैंटेल का मानना है कि अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस को द ब्लडलाइन की तरह ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाना चाहिए था। Story Time with Dutch Mantell पर बात करते हुए डच मैंटेल ने दावा किया कि स्टोरीलाइन जारी रखने के लिए केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन SmackDown में बेहतर फिट बैठते। डच मैंटेल ने कहा-"मुझे लगता है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को SmackDown में ही रहना चाहिए था। उन्हें SmackDown में अपने एंगल को जारी रखना चाहिए था क्योंकि यह एक ही कंपनी है, वो लोग इसे आगे और पीछे कर सकते हैं। मैं सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस और द ब्लडलाइन को एक ही शो में रखना पसंद करता।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।