WWE: सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में द उसोज़ (The Usos) को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। वो उसके बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। अब ज़ेन ने कहा है कि उन्हें जे उसो (Jey Uso) के लिए बुरा महसूस नहीं होता।The Bump के लेटेस्ट एडिशन में ज़ेन ने कहा कि रोमन रेंस ने जे उसो के साथ बहुत गलत किया है, लेकिन उन्हें जे के लिए बुरा महसूस नहीं हो रहा। उन्होंने कहा:"मैं जानता हूं कि जे उसो को बहुत कठिन परिस्थितियों से जूझना पड़ा है। मगर मैं इतना भी कहना चाहता हूं कि मुझे उनके लिए बुरा महसूस नहीं हो रहा क्योंकि उन्होंने भी बहुत गलत चीज़ें की हैं। हम फिलहाल ऐसी स्थिति में हैं और उम्मीद कर रहा हूं कि हम उन्हें दोबारा हरा पाए तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे और एक दिन द ब्लडलाइन में पड़ रही फूट ज्यादा गहरी हो जाएगी। उम्मीद करता हूं कि ये पूरा फैक्शन खत्म हो जाएगा क्योंकि इसका समाप्त होना ही सबके लिए सही है।"WWE@WWEDoes @SamiZayn think there's still some "good" in Jey @WWEUsos? #WWETheBump804119Does @SamiZayn think there's still some "good" in Jey @WWEUsos? 👀#WWETheBump https://t.co/MBn8BcJ8bcWWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने जे उसो के साथ संबंधों को लेकर क्या कहा?सैमी ज़ेन मानते हैं कि शायद द उसोज़ में अब भी कुछ अच्छाई बची होगी। आपको याद दिला दें कि Hell in a Cell 2020 में रोमन रेंस ने आई क्विट मैच में जे उसो को अपने साथ आने पर मजबूर किया था। रेंस ने जिमी उसो पर Guillotine Choke लगा दिया था, जिसके कारण जे को मजबूरन आई क्विट कहना पड़ा था।सैमी ने द उसोज़ के अंदर अब भी बची अच्छाइयों पर बात करते हुए बताया:"मैं अब भी उनके बारे में वैसा ही सोचता हूं। मैं मानता हूं कि ये भी अन्य संबंधों की तरह है। ऐसा समय आता है जब किसी रिलेशन में दूरियां बढ़ने लगती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ छोड़ दें। आप क्षण भर में किसी के लिए परवाह करना नहीं छोड़ सकते फिर चाहे उन्होंने गलत काम ही क्यों ना किए हों। द उसोज़ ने भी गलत काम किए हैं, खासतौर पर जे उसो ने बार-बार गलत का साथ दिया है।"Mith Gifs Wrestling@MithGifsJey saving Sami from the Samoan Spike in January and in April...22424Jey saving Sami from the Samoan Spike in January and in April... https://t.co/yVTjMXL3HyWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।