"Triple H को धन्यवाद"- WWE Superstar ने शानदार फोटो पोस्ट करते हुए दिया भावुक संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने ट्रिपल एच को धन्यवाद कहा
WWE सुपरस्टार ने ट्रिपल एच को धन्यवाद कहा

Triple H: WWE सुपरस्टार साराह लोगन उर्फ वैलहाला (Sarah Logan aka Valhalla) ने कुछ महीने पहले ही वापसी की थी और वो अभी वाइकिंग रेडर्स के साथ नज़र आ रही हैं। हाल ही में वैलहाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शानदार तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने यहां पर ट्रिपल एच (Triple H) को धन्यवाद कहते हुए दिल छू लेने वाला संदेश भी दे दिया।

WWE सुपरस्टार Valhalla ने Triple H को अहम संदेश दिया है

वैलहाला ने ट्विटर पर एक जबरदस्त फोटो पोस्ट की। उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की और इसमें वो अपने WWE लुक में नज़र आ रही हैं। वो इसी बीच एंट्रेंस रैंप पर अपने बेटे को भी लेकर चल रही है। उन्होंने यहां कैप्शन द्वारा बताया कि उन्हें WWE में काफी अच्छे मोमेंट्स बिताने का मौका मिल रहा है। उन्होंने भावुक संदेश देने के बाद ट्रिपल एच को टैग करते हुए धन्यवाद भी कहा। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"WWE में एक टैलेंट (सुपरस्टार) के रूप में होना काफी शानदार रहा है लेकिन इससे ज्यादा बढ़िया एक माँ के तौर पर रहा है। मेरे बेटे के साथ इस तरह के मोमेंट्स को शेयर करना ऐसी चीज़ है, जो मैं हमेशा याद रखूंगी। WWE on Fox और ट्रिपल एच को धन्यवाद।"

साराह लोगन ने 11 नवंबर 2022 को SmackDown में वापसी करके आधिकारिक तौर पर अपना रिटर्न किया था। वो वैलहाला के नाम से नज़र आने लगी हैं और यह उनके कैरेक्टर पर सूट करता है। उन्होंने वापसी करते हुए वाइकिंग रेडर्स के साथ मिलकर Hit Row और लिगाडो डेल फैंटासमा पर हमला किया था।

वाइकिंग रेडर्स ने इसके बाद अपनी ताकत का लगातार जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है। हालांकि, SmackDown के आखिरी एपिसोड में उन्हें हार मिली थी। दरअसल, दोनों रेसलर्स को ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जोड़ी ने SmackDown टैग टीम टूर्नामेंट में हरा दिया था। इस टूर्नामेंट के विजेता को ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स के लिए उसोज़ के खिलाफ मैच मिलता। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स पहले ही इससे बाहर हो गए हैं।

They repackaged the Viking Raiders for the 2838383th time only for them to lose in the 1st round of a tag team tournament 😂 #SmackDown https://t.co/TKhhOcupt0

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment