Sarah Logan: WWE में हाल ही में साराह लोगन (Sarah Logan) की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद वो द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) का हिस्सा बन चुकी हैं। अब साराह लोगन के इन-रिंग नेम में बड़ा बदलाव किया गया है और साराह को अब से WWE में वैलहाला नाम से जाना जाएगा।WWE SmackDown में साराह लोगन के इन-रिंग नेम में किया गया बदलावSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sarah Logan has been renamed to Valhalla. #Smackdown #WWE3717Sarah Logan has been renamed to Valhalla. #Smackdown #WWE https://t.co/ZctzzqBZG3साराह लोगन WWE में वापसी के बाद से ही "वैलहाला इज हियर" लाइन का कई बार प्रयोग कर चुकी हैं। उनके वीडियो पैकेज में भी इस नाम का जिक्र किया गया था।Britannica में वैलहाला के बारे में विस्तार से बताया गया है-"वैलहाला, ओल्ड नॉर्स वैलहॉल, नॉर्स माइथोलॉजी में, हॉल ऑफ स्लेन वॉरियर्स हैं, जो कि गॉड ओडिन के लीडरशिप में रहते हैं। वैलहाला का एक शानदार जगह के रूप में वर्णन किया गया है जिसके ऊपर शील्ड्स की छत है, जहां वॉरियर्स शानदार भोजन का लुत्फ उठाते हैं। वो शराब पीते हैं और हर एक दिन एक-दूसरे से फाइट करते हैं।"गौर करने वाली बात यह है कि द वाइकिंग रेडर्स ने अपने फिनिशर का नाम बदलकर रैग्नारॉक (डूम्सडे) कर दिया है। इस हफ्ते SmackDown में वाइकिंग रेडर्स ने Hit Row को हराया था। साराह लोगन को वैलहाला नाम मिलना कंपनी में उनके नए रन की शुरूआत को दर्शाता है। मौजूदा समय में साराह लोगन के अपीयरेंस से लेकर हर चीज़ में बदलाव किया जा चुका है।बता दें, साराह लोगन इससे पहले WWE में रायट स्क्वॉड नाम के फैक्शन का हिस्सा रह चुकी हैं और साराह का यह कैरेक्टर उनके मौजूदा कैरेक्टर से बिल्कुल अलग था। वहीं, वाइकिंग रेडर्स की बात की जाए तो इस टैग टीम को बड़ा पुश मिलने की संभावना है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि द वाइकिंग रेडर्स आने वाले समय में WWE के सबसे डोमिनेंट टैग टीम द उसोज को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।