Sasha Banks: WWE दिग्गज साशा बैंक्स (Sasha Banks:) को मौजूदा समय में विमेंस रेसलिंग जगत की टॉप रेसलर्स में गिना जा सकता है। वो काफी महीनों तक एक्शन में नज़र नहीं आई हैं। उनके WWE में भविष्य को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है। कई लोगों का मानना है कि वो किसी दूसरी कंपनी में जाने वाली हैं। अभी उनके इन-रिटर्न को लेकर जानकारी सामने आई है। WWE दिग्गज साशा बैंक्स ने रिंग में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान साशा बैंक्स थोड़े समय पहले बेली की इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम में नज़र आई थीं। इस दौरान उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो 13 सालों से रेसलिंग कर रही हैं और फिर भी उनका शरीर सही शेप में है। साथ ही उन्होंने जल्द ही रिंग में रिटर्न करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा,"यह समय काफी तेजी से निकल गया। आने वाले समय में मुझे रेसलिंग करते हुए लगभग 13 साल हो जाएंगे। यह काफी लंबा समय है। मेरा शरीर अभी कैसा है? यह बहुत अच्छे शेप में है। यह खराब नहीं है। यह जरूर ही लीप फ्रॉग, ड्रॉप डाउन, हिपटॉस और टैकल करने के लिए तैयार है। मैं जरूर ही रेसलिंग उसी ऑर्डर में करूंगी। मैं इसे थोड़ा बदलना चाहूंगी।"Wrestling News@WrestlingNewsCoOn Bayley's IG Live, Sasha Banks talks about her 13 years in wrestling. She says her body feels great.10318On Bayley's IG Live, Sasha Banks talks about her 13 years in wrestling. She says her body feels great.इसी इंस्टाग्राम लाइव के दौरान साशा ने अपने नए बिजनेस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो अपनी नई मेकअप लाइन लाने वाली है। यह टुटोरिअल के साथ आएगा और वो सभी चीज़ें नए साल के पहले करने की उम्मीद जता रही हैं। इस विषय पर उन्होंने कहा,"मैं चीज़ों को थोड़ा धीमा करने की कोशिश कर रही हूँ क्योंकि मैं काफी ज्यादा काम कर रही हूँ। एक मेकअप लाइन आ रही है और टुटोरिअल्स भी आने वाले हैं। मैं यह काफी ज्यादा कर रही हूँ, खासकर 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में। अभी मेरे पास चीज़ों को सही जगह लाने और नया साल शुरू होने से पहले कुछ और हफ्ते बचे हैं। मैं अभी इसी चीज़ को लेकर काम कर रही हूँ।"Wrestling News@WrestlingNewsCoSasha Banks says a make up line is coming, tutorials are coming. She says she is doing so much and "a couple more weeks" to get everything in order before the new year.15717Sasha Banks says a make up line is coming, tutorials are coming. She says she is doing so much and "a couple more weeks" to get everything in order before the new year.साशा बैंक्स ने रिंग में अपनी वापसी और नए बिजनेस दोनों को लेकर बात की है। देखकर लग रहा है कि साशा पहले अपने मेकअप बिजनेस की शुरुआत करेंगी और इससे फ्री होने के बाद रिंग में रिटर्न करेंगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।