"भारत को आपके ऊपर गर्व है"- WWE Superstar Saurav Gurjar ने महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर खास अंदाज में दी बधाई

Ujjaval
सौरव गुर्जर ने भारतीय टीम की जीत पर प्रतिक्रिया दी
सौरव गुर्जर ने भारतीय टीम की जीत पर प्रतिक्रिया दी

Saurav Gurjar: भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) ने हाल ही में विमेंस टीम की बड़ी जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, भारत की महिला टीम ने एशिया कप प्रतियोगिता के 8वें संस्करण में जीत दर्ज की थी। गुर्जर ने अब इस चीज़ को लेकर ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी है।

भारतीय WWE सुपरस्टार्स सौरव गुर्जर में महिला टीम की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया दी

विमेंस एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल्स में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था। इस मुकाबले में टीम ने बहुत ही आसानी से जीत हासिल कर ली थी। श्रीलंका ने 20 ओवर्स पूरे खेलते हुए सिर्फ 65 रन बनाए थे और उन्होंने इस दौरान 9 विकेट्स गंवा दिए थे। भारत ने यहां शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से जीत दर्ज की।

भारत की विमेंस टीम ने सिर्फ 2 विकेट्स गंवाते हुए सिर्फ 8.3 ओवर्स में लक्ष्य को हासिल कर लिया था। यह भारत के लिए सही मायने में एक बड़ी जीत साबित हुई। इसी चीज़ को लेकर मौजूदा WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और महिला टीम को बड़ी जीत पर खास अंदाज में बधाई दे दी है।

WWE में सांगा के नाम से मशहूर सौरव ने ट्विटर पर भारतीय टीम की ट्रॉफी के साथ फोटो डाली और लिखा,

"भारत को आपके ऊपर गर्व है। भारत की महिला टीम ने एशिया कप जीत लिया। इस टीम ने देश के लिए 8 में से 7 संस्करण जीते हैं।"

यह रहा सांगा का ट्वीट:

India proud of you 🙏🇮🇳India Women’s Team on winning the Asia Cup 🏏 🏆The team has won 7 out of 8 editions for the country. #INDvsSA #IndianWomenCricketTeam https://t.co/wgz0GGXYz3

आपको बता दें कि सांगा इस समय NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं। वो बेबीफेस के तौर पर नज़र आ रहे हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही वीर महान NXT में वापस आ गए हैं और देखकर लग रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स का रीयूनियन होगा। वो पहले इंडस शेर के रूप में काम करते थे और अब लग रहा है कि वीर और सांगा पुराने किरदार में फिर वापसी करेंगे। उम्मीद है कि वो एक बार टैग टीम चैंपियंस तो जरूर बनेंगे।

समय के साथ चलना हमारी मजबूरी नहीं,हमारी आदत होनी चाहिये।🙏जय हिंद🇮🇳 #focus #hardwork #wwe #wweindia #namaste https://t.co/IMQ0qADaLT

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment