"अपनों के बीच आकर अच्छा लग रहा है" - डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद भारत आने पर WWE Superstar Saurav Gurjar ने दी प्रतिक्रिया 

WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर भारत आ चुके हैं
WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर भारत आ चुके हैं

WWE: फेमस WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) भारत आ चुके हैं। इस चीज़ की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। बता दें, सौरव गुर्जर ने करीब डेढ़ साल बाद भारत में कदम रखा है। सौरव गुर्जर भारत में वापस आकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में खुद की कई तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल चुके हैं।

After 22 hours of loooongg journey and a desperate wait of 1.5 years, everything seemed to be worth it! I sometime feel that packing my life away was pretty rewarding though. I can feel the warmth in mids of my own people today 🤗 Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/I4GjdOArmH

सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने अपने ट्वीट में लिखा-

"22 घंटे की लंबी यात्रा और 1.5 साल के लंबे इंतजार के बाद आना अच्छा रहा। कई बार मुझे ऐसा लगता है कि विदेश में रहकर मुझे काफी फायदा हो रहा था। आज अपनों के बीच आकर काफी खुशी हो रही है। जय हिंद।"

सौरव गुर्जर व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर भारत आ पाए हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो कितने समय तक भारत में रहने वाले हैं। इसके अलावा इस बात पर भी निगाहें होंगी कि सौरव गुर्जर की अनुपस्थिति में वीर महान और जिंदर महल का NXT टीवी पर इस्तेमाल किया जाता है या नहीं।

WWE NXT में फैक्शन तैयार करने के बाद भी भारतीय सुपरस्टार्स का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है

Fight for respect🙏 Jai Hind 🇮🇳 #wwe #NXT https://t.co/Rtmr8mAffj

सौरव गुर्जर ने मौजूदा समय में वीर महान और जिंदर महल के साथ मिलकर NXT में इंडस शेर नाम का भारतीय फैक्शन तैयार कर लिया है। इस भारतीय फैक्शन को हाल ही में NXT Roadblock इवेंट में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और द क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच में भी कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, भारतीय सुपरस्टार्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

देखा जाए तो इंडस शेर में NXT का सबसे डोमिनेंट फैक्शन बनने की क्षमता है। हालांकि, इस फैक्शन को NXT में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और भारतीय सुपरस्टार्स का नियमित रूप से WWE टीवी पर इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment