Sanga: WWE के भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) इस समय NXT में जबरदस्त काम कर रहे हैं। गुर्जर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फैंस को संदेश देते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक खास संदेश अपने फैंस को दिया है। ये संदेश हार्डवर्क को लेकर है। इस संदेश के जरिए गुर्जर बताना चाह रहे हैं कि जिंदगी में मेहनत करना बहुत जरूरी है।WWE सुपरस्टार सांगा ने सोशल मीडिया पर दिया खास संदेशगुर्जर ने ट्विटर पर अपनी एक शानदार तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, समय के साथ चलना हमारी मजबूरी नहीं, हमारी आदत होनी चाहिए। जय हिंद।Saurav Gurjar@Sanga_WWEसमय के साथ चलना हमारी मजबूरी नहीं,हमारी आदत होनी चाहिये।जय हिंद #focus #hardwork #wwe #wweindia #namaste112571समय के साथ चलना हमारी मजबूरी नहीं,हमारी आदत होनी चाहिये।🙏जय हिंद🇮🇳 #focus #hardwork #wwe #wweindia #namaste https://t.co/IMQ0qADaLTआपने देखा होगा कि गुर्जर जब भी कोई पोस्ट डालते हैं तो अंत में जय हिंद जरूर लिखते हैं। इससे दिखता है कि वो बाहर रहकर भी अपने देश से कितना प्रेम करते हैं। इस पोस्ट पर focus और hardwork को हैशटैग के रूप में गुर्जर ने प्रयोग किया है। गुर्जर बता रहे हैं कि सभी को मेहनत और अपने काम पर फोकस करना चाहिए।गुर्जर का करियर NXT में अभी तक सही रहा है। वापसी के बाद से उनका काम शानदार रहा। शुरूआत में WWE ने उन्हें पुश नहीं दिया था। शुरूआती मैचों में उन्हें लगातार हार भी मिली थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी विनिंग स्ट्रीक भी बनाई। गुर्जर अगर ऐसे ही काम करते रहे तो फिर जल्द ही उनकी एंट्री मेन रोस्टर में भी हो सकती है।गुर्जर की बॉडी बहुत ही अच्छी है। उनका शेप एक अलग तरह का है। इस तरह के रेसलर्स को WWE द्वारा हमेशा पुश दिया जाता है। गुर्जर के साथ भी कुछ ऐसा ही आगे हो सकता है। अब देखना होगा कि WWE द्वारा उनकी एंट्री मेन रोस्टर में कब कराई जाती है। हो सकता है कि जल्द ही वो NXT की बड़ी चैंपियनशिप के साथ नज़र आ सकते हैं। ये सभी के लिए खुशी का पल होगा। ट्रिपल एच भी गुर्जर को बहुत पसंद करते हैं। इस समय WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास ही है। इसका मतलब साफ कि ट्रिपल एच ने जरूर गुर्जर के लिए कोई ना कोई प्लान तैयार किया होगा।Saurav Gurjar@Sanga_WWE(2008 to 2022) अभी तक का सफ़र बहुत लम्बा और कठिन रहा और आगे भी ऐसा ही रहेगा। गिरूँगा फिर उठूँगा लेकिन रुकूँगा नहीं। क्योंकि मेरे सपने और मेरी ज़िद्द मुझको रुकने नहीं देते जय हिंद #nevergiveup #hardwork #bepositive #Brahmastra #wwe #namaste #dabra #gwalior #chambal1351181(2008 to 2022) अभी तक का सफ़र बहुत लम्बा और कठिन रहा और आगे भी ऐसा ही रहेगा। गिरूँगा फिर उठूँगा लेकिन रुकूँगा नहीं। क्योंकि मेरे सपने और मेरी ज़िद्द मुझको रुकने नहीं देते🙏 जय हिंद🇮🇳 #nevergiveup #hardwork #bepositive #Brahmastra #wwe #namaste #dabra #gwalior #chambal https://t.co/CDFcqzGaIVWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।