फेमस WWE Superstar का फैन के ऊपर फूटा गुस्सा, ट्वीट करते हुए निकाली अपनी भड़ास

scarlette wwe incident
स्कार्लेट के साथ WWE लाइव इवेंट में घटी घटना

WWE: WWE के एक हालिया लाइव इवेंट में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का सामना ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) से हुआ और उस दौरान स्कार्लेट (Scarlett), क्रॉस के साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। इस मैच के दौरान एक फैन ने स्कार्लेट पर ड्रिंक फेंक दी थी, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया।

अब स्कार्लेट ने ट्विटर पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"शिकागो की एक बहुत समझदार महिला से मुझे पेओरिया में हुए इवेंट में इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं थी। जिस बूढ़ी महिला ने मुझ पर ड्रिंक फेंका, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि उनके हेयरस्टाइल की तरह उनका ड्रिंक भी बकवास था।"

दूसरी ओर स्कार्लेट के पति, क्रॉस ने मज़ाकिया अंदाज में एक GIF फाइल शेयर की है, जिसमें एक बूढ़ी महिला दीवार चढ़ने की कोशिश कर रही है। आपको याद दिला दें कि स्कार्लेट और क्रॉस ने इसी साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था और पिछले साल नवंबर में रिलीज़ होने के कई महीनों बाद ट्रिपल एच ने अगस्त 2022 में उनकी कंपनी में वापसी करवाई थी।

इस घटना के बाद WWE इवेंट में पुलिस आई

पेओरिया में हुए इस इवेंट को जिन लोगों ने अटेंड किया था, उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने बताया कि सिक्योरिटी ने स्कार्लेट पर ड्रिंक फेंकने वाली महिला को बाहर भेज दिया था, जिसके बाद वो दोबारा आए और उस महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को भी बाहर निकाल दिया।

उस फैन ने कहा:

"जिस महिला ने स्कार्लेट पर ड्रिंक फेंका था, हम ठीक उनके पीछे बैठे थे। सिक्योरिटी ने पहले उस महिला और बाद में उसके परिवार को भी एरीना से बाहर कर दिया, जो उस महिला से संबंधित होने के कारण बहुत शर्मिंदा प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने उस आदमी को हथकड़ी नहीं लगाई, केवल बाहर जाने का आग्रह किया।"

कुछ फैंस ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर की हैं, जिनमें सिक्योरिटी द्वारा उस महिला को एरीना से बाहर ले जाते देखा जा सकता है। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications