Roxanne Perez: पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार अपने एक मैच को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल, वो एक मैच के लिए अपने पुराने प्रमोशन में वापस लौट रही हैं।
पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ भले ही अभी WWE का हिस्सा हैं, लेकिन वो अपने पुराने प्रमोशन Reality of Wrestling में एक मैच के लिए वापस आ रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि जनवरी 13 को होने वाले टेक्सस शो में वो नज़र आने वाली हैं। इस दौरान उनका सामना डायमंड चैंपियन मिया से होगा।
इस मैच को लेकर मिया काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जिसमे उन्होंने लिखा है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ये बुकिंग सच में हो रही है। उनकी इस स्टोरी का जवाब देते हुए पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ ने उन्हें याद दिलाया है कि ऐसा हो रहा है। उन्होंने अपनी स्टोरी पर जवाब देते हुए लिखा है कि
"ओह लेकिन यह हो रहा है।"
WWE में Roxanne Perez ने कब किया था डेब्यू?
रॉक्सेन पेरेज़ ने बेहद कम उम्र में ही रेसलर बनने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। पूर्व WWE स्टार और हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी उन्हें 16 साल की उम्र से ट्रेन कर रहे हैं। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्होंने बुकर टी के प्रमोशन Reality of Wrestling को ज्वाइन कर लिया था। इस प्रमोशन में वो एक बार ROW डायमंड्स डिवीजन चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। 2022 में WWE के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके अलावा उन्होंने NXT में भी बेहद कम समय में अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने मैंडी रोज को हराकर पहली बार NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। वो करीब 100 दिनों तक चैंपियन भी रही थी। वो इस समय NXT की टॉप विमेंस स्टार्स में से एक हैं। फिलहाल सभी की निगाह इस मैच पर टिकी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि प्रमोशन इस मैच को किस तरह से बुक करता है और रॉक्सेन अपनी पुरानी कंपनी में क्या धमाल मचा पाती हैं।